PM Modi CG Visit: बिलासपुर में 100 एकड़ में होगी पीएम मोदी की सभा, 5 हेलीपेड तैयार, पार्किंग के लिए कलर कोडिंग
PM Modi CG Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 30 मार्च को बिलासपुर के मोहभट्ठा में होने वाली विशाल सभा की तैयारियां जोरों पर हैं। यह आयोजन करीब 100...

23, March, 2025 | रायपुर | PM Modi CG Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 30 मार्च को बिलासपुर के मोहभट्ठा में होने वाली विशाल सभा की तैयारियां जोरों पर हैं। यह आयोजन करीब 100 एकड़ में होगा, जिसमें 55 एकड़ सभा स्थल के लिए और बाकी पार्किंग व्यवस्था के लिए रखा गया है। भीड़ के बेहतर प्रबंधन के लिए पार्किंग को कलर-कोडिंग के आधार पर जिलेवार विभाजित किया गया है।
5 हेलीपेड तैयार, सुरक्षा का खास इंतजाम
पीएम मोदी की सुरक्षा प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए सभा स्थल पर 5 हेलीपेड बनाए जा रहे हैं। इनमें से 3 हेलीपेड पीएम मोदी और उनके स्टाफ के लिए और 2 हेलीपेड राज्यपाल व मुख्यमंत्री के लिए तैयार किए जा रहे हैं।
गर्मी और बारिश से बचाव के लिए इंतजाम
बदलते मौसम को देखते हुए गर्मी और बारिश से बचाव के लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं। सभा में शामिल होने वाले लोगों को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है।
2 लाख लोगों के जुटने की संभावना
इस कार्यक्रम में बिलासपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ से करीब 2 लाख लोग पीएम मोदी को सुनने पहुंच सकते हैं। सुरक्षा के मद्देनजर लोगों को कार्यक्रम शुरू होने से 2-3 घंटे पहले ही सभा स्थल पर पहुंचने की सलाह दी गई है।
120 सेक्टर में बैठने की व्यवस्था, खाने-पीने की सुविधा
सभा स्थल पर 120 सेक्टर बनाए जा रहे हैं, जिनमें प्रत्येक सेक्टर में 1000 से 1500 लोग बैठ सकेंगे। लोगों की सुविधा के लिए पानी, नाश्ता, दवा और साफ-सफाई का इंतजाम किया गया है, जिसमें करीब 7 कर्मचारी हर सेक्टर में तैनात रहेंगे। सभा स्थल पर 150 पक्के टॉयलेट भी बनाए जा रहे हैं।
25 मार्च से ब्रांडिंग और फिनिशिंग का काम
सभा स्थल की ब्रांडिंग और फिनिशिंग का काम 25 मार्च के बाद शुरू किया जाएगा, जिससे कार्यक्रम को भव्य और सुव्यवस्थित बनाया जा सके।