छत्तीसगढ़

Brijmohan Agrawal in Parliament: सांसद बृजमोहन ने संसद में छत्तीसगढ़ पर्यटन का मुद्दा उठाया, चित्रकोट जलप्रपात और बस्तर के विकास का मांगा ब्यौरा

Brijmohan Agrawal in Parliament: लोकसभा में रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ के प्रमुख पर्यटन स्थलों को विश्व स्तरीय पहचान दिलाने...

25, March, 2025 | रायपुर। Brijmohan Agrawal in Parliament: लोकसभा में रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ के प्रमुख पर्यटन स्थलों को विश्व स्तरीय पहचान दिलाने की जरूरत पर जोर दिया। सोमवार को संसद के प्रश्नकाल के दौरान उन्होंने केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से राज्य के पर्यटन स्थलों के विकास की योजनाओं और निवेश की जानकारी मांगी। उन्होंने विशेष रूप से चित्रकोट जलप्रपात, सिरपुर और बस्तर जैसे ऐतिहासिक और प्राकृतिक स्थलों के संरक्षण व विकास को लेकर केंद्र सरकार की योजना और संभावित पैकेज पर सवाल उठाए।

इसके साथ ही उन्होंने पर्यटन क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं जैसे सड़क, परिवहन, होटल और सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी मांगी। सांसद ने यह भी पूछा कि क्या सरकार विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विशेष प्रचार अभियान चला रही है।

देशभर में 5,287 करोड़ की 76 परियोजनाएं मंजूर, छत्तीसगढ़ को भी मिला लाभ
सांसद बृजमोहन अग्रवाल के सवालों के जवाब में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि स्वदेश दर्शन योजना के तहत अब तक 5,287 करोड़ रुपये की लागत से 76 पर्यटन परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है, जिनमें छत्तीसगढ़ की भी एक परियोजना शामिल है।

इसके अलावा, तीर्थ स्थल जीर्णोद्धार एवं आध्यात्मिक विरासत संवर्धन (PRASAD) योजना के तहत 1,620.21 करोड़ रुपये की लागत से 48 परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है, जिसमें छत्तीसगढ़ में भी एक परियोजना स्वीकृत की गई है।

SASCI (वैश्विक स्तर पर प्रतिष्ठित पर्यटन स्थलों के विकास की योजना) के तहत छत्तीसगढ़ में दो परियोजनाओं को स्वीकृति मिली है। यह परियोजनाएं 3,295.76 करोड़ रुपये की लागत से देशभर में चल रही 40 योजनाओं का हिस्सा हैं।

छत्तीसगढ़ के प्रमुख पर्यटन विकास प्रोजेक्ट
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि स्वदेश दर्शन योजना के तहत जनजातीय परिपथ (Tribal Circuit) में 96.10 करोड़ रुपये की लागत से छत्तीसगढ़ के विभिन्न पर्यटन स्थलों का विकास किया जा रहा है। इन स्थानों में जशपुर, कुनकुरी, मैनपाट, कमलेशपुर, महेशपुर, सरोधादादर, गंगरेल, कोंडागांव, नथियानवागांव, जगदलपुर, चित्रकूट और तीर्थगढ़ शामिल हैं।

इसके अलावा, PRASAD योजना के तहत 44.84 करोड़ रुपये की लागत से डोंगरगढ़ स्थित मां बमलेश्वरी मंदिर में सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है।

SASCI योजना के तहत 95.79 करोड़ रुपये की लागत से रायपुर में चित्रोत्पला फिल्म सिटी का विकास और 51.87 करोड़ रुपये की लागत से रायपुर में जनजातीय और सांस्कृतिक सम्मेलन केंद्र का निर्माण किया जा रहा है।

पर्यटन से जुड़े कारीगरों और गाइडों के लिए नहीं है विशेष प्रशिक्षण योजना
सांसद बृजमोहन अग्रवाल द्वारा पर्यटन से जुड़े स्थानीय कारीगरों, कलाकारों और गाइडों के लिए विशेष प्रशिक्षण और वित्तीय सहायता योजनाओं की मांग पर केंद्रीय मंत्री ने स्पष्ट किया कि फिलहाल ऐसी कोई विशेष योजना लागू नहीं है।

हालांकि, हुनर से रोजगार तक कार्यक्रम के तहत विभिन्न राज्यों में कौशल विकास प्रशिक्षण संचालित किए जाते हैं। साथ ही, अतुल्य भारत पर्यटक सुविधा प्रदाता प्रमाणन कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षित पर्यटक गाइडों को डिजिटल प्लेटफॉर्म से जोड़ा जा रहा है।

सांसद ने पर्यटन क्षेत्र में विशेष पैकेज देने की मांग की
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ के पर्यटन विकास के लिए केंद्र सरकार के प्रयासों पर आभार व्यक्त किया, लेकिन साथ ही राज्य को धार्मिक, सांस्कृतिक और इको-टूरिज्म के लिए विशेष पैकेज देने की मांग भी की। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की प्राकृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों को सही सुविधाएं और योजनाएं मिलने पर यह राज्य वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर नई ऊंचाइयों तक पहुंच सकता है।

उन्होंने स्थानीय कारीगरों और गाइडों के लिए विशेष प्रशिक्षण योजनाएं लागू करने की भी अपील की, जिससे पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों को नौकरी और व्यवसाय के नए अवसर मिल सकें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button