छत्तीसगढ़

Mahadev Satta App Case: भूपेश बघेल, विनोद वर्मा, देवेंद्र यादव, IAS और IPS सहित कई अन्य के ठिकानों पर CBI की छापेमारी

Mahadev Satta App Case: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रायपुर और भिलाई स्थित निवास पर आज सुबह सीबीआई की टीम ने...

26, March, 2025 | Mahadev Satta App Case: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रायपुर और भिलाई स्थित निवास पर आज सुबह सीबीआई की टीम ने दबिश दी है। इसके अलावा उनके पूर्व राजनीतिक सलाहकार और वरिष्ठ पत्रकार विनोद वर्मा, आईपीएस अधिकारी शेख आरिफ, आनंद छाबड़ा, अभिषेक महेश्वरी, अभिषेक पल्लव, पूर्व आईएएस अनिल टूटेजा, एडिशनल एसपी संजय ध्रुव, आईपीएस प्रशांत अग्रवाल और कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव के ठिकानों पर भी सीबीआई ने छापेमारी की है। आपको बता दे ये कार्रवाई छत्तीसगढ़ ही नहीं ब्लकि पूरे देश के चर्चित महादेव सट्टा एप् घोटाला मामले में की गई है.

भूपेश बघेल की सीबीआई कार्रवाई पर प्रतिक्रिया

इस छापेमारी पर भूपेश बघेल ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ट्विटर (अब X) पर पोस्ट किया, “अब सीबीआई आई है।” उन्होंने यह भी बताया कि आगामी 8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद (गुजरात) में होने वाली एआईसीसी की बैठक के लिए गठित “ड्राफ्टिंग कमेटी” की मीटिंग में शामिल होने के लिए उनका दिल्ली जाने का कार्यक्रम था, लेकिन उससे पहले ही सीबीआई उनकी रायपुर और भिलाई स्थित आवास पर पहुंच चुकी है।

Bhupesh Baghel On CBI Raid
Bhupesh Baghel On CBI Raid

भूपेश बघेल के घर पहले ईडी भी कर चुकी है छापेमारी

यहां यह बताना जरूरी है कि 10 मार्च को भी ईडी की टीम ने भूपेश बघेल के भिलाई स्थित आवास पर छापा मारा था। ईडी अधिकारियों ने पूर्व मुख्यमंत्री और उनके परिवार से 11 घंटे तक पूछताछ की थी। इस दौरान दस्तावेजों, सोने-चांदी के जेवरातों की जांच की गई, साथ ही परिवार के सदस्यों के मोबाइल फोन और कॉल डिटेल्स की भी जांच की गई। ईडी ने भूपेश बघेल के घर से 33 लाख रुपये नकद भी बरामद किए थे।

पूर्व डिप्टी सीएम का तंज, CBI की कार्रवाई को बताया लोकतंत्र का हनन

छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव ने ट्वीट कर CBI की कार्रवाई पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा—

“बार-बार पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को एजेंसियों द्वारा परेशान किया जाना बेहद निंदनीय है। यह केवल उनकी छवि खराब करने की भाजपा की नाकाम कोशिश है। प्रदेश की भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ को संभालने में असमर्थ साबित हो रही है, इसलिए जनता से जुड़े मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए इस तरह के हथकंडे अपना रही है।”

पूर्व डिप्टी सीएम ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि “पहले ED, अब CBI—जांच एजेंसियां भाजपा की ‘B टीम’ बनकर काम कर रही हैं। हाल ही में सरकार को विपक्षी नेताओं पर ED की कार्रवाई की रिपोर्ट पेश करनी पड़ी, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि ये एजेंसियां केवल धमकाने और परेशान करने के औजार बन चुकी हैं। भाजपा का यह रवैया लोकतंत्र की हत्या है।”

संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला का बयान

इस बीच महादेव सट्टा ऐप मामले को लेकर कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला का बयान सामने आया। उन्होंने कहा—“इस मामले में पं. प्रदीप मिश्रा से भी पूछताछ होनी चाहिए। वह दुबई में महादेव सट्टा ऐप के मुख्य आरोपी को कथा सुनाकर लौटे हैं। अब जब वे छत्तीसगढ़ में हैं, तो उनसे सवाल पूछना जरूरी है।”

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा की मोदी सरकार ने कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर CBI को भेजकर राजनीतिक द्वेष की भावना से कार्रवाई की है।

CBI अधिकारियों की छानबीन जारी

CBI अधिकारी एक बार फिर दस्तावेज लेकर निवास से बाहर निकले, जबकि कुछ अफसर अभी भी अंदर छानबीन कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button