छत्तीसगढ़

CBI Raid In Chhattisgarh: CBI की कार्रवाई पर भड़की कांग्रेस, बीजापुर में BJP सरकार का फूंका पुतला

CBI Raid In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर सीबीआई (CBI) की छापेमारी को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार के खिलाफ...

27, March, 2025 | बीजापुर। CBI Raid In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर सीबीआई (CBI) की छापेमारी को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बीजापुर में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और CBI का पुतला जलाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कड़ा विरोध जताया। कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार पर संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए इस कार्रवाई को राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया।

CBI का दुरुपयोग कर रही सरकार – कांग्रेस विधायक

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विधायक देवेंद्र यादव के यहां हुई सीबीआई छापेमारी को लेकर बीजापुर से कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह छत्तीसगढ़िया नेतृत्व को दबाने और डराने की साजिश है। मंडावी ने आरोप लगाया कि इससे पहले आदिवासी नेता और पूर्व मंत्री कवासी लखमा को झूठे आरोपों में जेल भेजा गया था। अब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियों का इस्तेमाल कर राजनीतिक बदले की कार्रवाई की जा रही है।

जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश – कांग्रेस

विक्रम मंडावी ने बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि 15 महीने की विष्णु देव सरकार के पास जनता को गिनाने के लिए कोई ठोस उपलब्धि नहीं है। ऐसे में केंद्र की बीजेपी सरकार संवैधानिक एजेंसियों का दुरुपयोग कर जनता का ध्यान भटकाने और अपने पूंजीपति मित्रों के लिए रास्ता बनाने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस का आरोप है कि जिन नेताओं ने छत्तीसगढ़ की भूमि और संसाधनों को उद्योगपतियों के हाथों बेचने का विरोध किया, उन्हीं को झूठे आरोपों में फंसाकर परेशान किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button