CG Police Transfer: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, एसआई, एएसआई समेत 121 पुलिसकर्मियों का तबादला
CG Police Transfer: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। रायपुर जिले में एसआई और एएसआई...

27, March, 2025 | रायपुर। CG Police Transfer: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। रायपुर जिले में एसआई और एएसआई समेत कुल 121 पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण किया गया है। इस संबंध में एसएसपी लाल उमेद सिंह द्वारा आधिकारिक आदेश जारी किया गया है।
जारी ट्रांसफर लिस्ट में 6 उप निरीक्षक (SI), 23 सहायक उपनिरीक्षक (ASI), 13 प्रधान आरक्षक और 79 आरक्षक शामिल हैं, जिनकी नई पदस्थापना विभिन्न थानों और विभागों में की गई है। प्रशासनिक आवश्यकताओं और कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने के उद्देश्य से यह तबादला किया गया है।
इस तबादले को विभागीय स्तर पर एक सामान्य प्रक्रिया बताया जा रहा है, लेकिन इसे जिले में बेहतर पुलिसिंग और अपराध नियंत्रण के प्रयासों से भी जोड़ा जा रहा है। स्थानांतरित पुलिसकर्मियों को जल्द ही उनके नए पदस्थापन स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।