CSEB Transfer: लेडी सिंघम के तबादले पर हंगामा, गाली-गलौज का वायरल ऑडियो पड़ गया भारी
CSEB Transfer: कोरबा जिले के पोड़ीमार जोन कार्यालय में तैनात असिस्टेंट इंजीनियर माधुरी पटेल का राज्य शासन द्वारा तबादला कर दिया गया है। यह ट्रांसफर किसी नियमित....

27, March, 2025 | रायपुर। CSEB Transfer: कोरबा जिले के पोड़ीमार जोन कार्यालय में तैनात असिस्टेंट इंजीनियर माधुरी पटेल का राज्य शासन द्वारा तबादला कर दिया गया है। यह ट्रांसफर किसी नियमित प्रक्रिया का हिस्सा नहीं, बल्कि विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की कड़ी नाराजगी का नतीजा बताया जा रहा है। खास बात यह है कि इस बार ट्रांसफर ऑर्डर सिंगल ट्रांसफर के रूप में जारी किया गया, जो आमतौर पर कम देखने को मिलता है। आदेश के मुताबिक, माधुरी पटेल को पेंड्रारोड भेजा गया है, जबकि वहां पदस्थ अनुभा लकड़ा को उनके स्थान पर पोड़ीमार जोन कार्यालय में तैनात किया गया है।
वायरल ऑडियो बना ट्रांसफर की वजह
कोरबा में सरकारी बिजली कंपनी की महिला असिस्टेंट इंजीनियर द्वारा अपने अधीनस्थ कर्मचारी से गाली-गलौज करने का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। इस ऑडियो में महिला अफसर कर्मचारी को अपशब्द कहती और अश्लील भाषा का इस्तेमाल करती सुनाई दे रही हैं। मामला भले ही एक सप्ताह पुराना हो चुका हो, लेकिन यह ऑडियो अब भी चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसे भी यह ऑडियो मिल रहा है, वह इसे आगे शेयर कर रहा है, जिससे यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगातार वायरल हो रहा है।
ऑडियो में यह सुनाई दे रहा है कि महिला अधिकारी, बिजली सुधारने के मुद्दे पर अपने ही कर्मचारी को बेशरम कहते-कहते बेहद अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगीं। हालांकि, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस ऑडियो को संपादित कर अश्लील गालियों को हटा दिया गया है, लेकिन अधिकारी की भाषा और व्यवहार को लेकर अब भी बहस जारी है।
पीड़ित कर्मचारी ने की थी शिकायत
गाली-गलौज से परेशान लाइन इंस्पेक्टर चक्रधर कंवर ने इस मामले की शिकायत अधीक्षण अभियंता (नरगर संभाग, कोरबा) से की थी। इस शिकायत पत्र में उन्होंने अपने साथ हुई बदसलूकी का पूरा ब्यौरा दिया है।
पीड़ित कर्मचारी चक्रधर कंवर ने बताया कि 23 मार्च 2025 की शाम को तेज आंधी-तूफान और बारिश के कारण सीएसईबी कॉलोनी के एक ट्रांसफार्मर से डी.ओ. (ड्रॉपआउट फ्यूज) गिर गया था। इस ट्रांसफार्मर से पोड़ीमार जोन की असिस्टेंट इंजीनियर माधुरी पटेल के आवास की भी बिजली सप्लाई होती थी। जब इस समस्या को हल करने के लिए कर्मचारी काम कर रहे थे, तभी अधिकारी ने उन्हें फोन कर बेहद अशोभनीय भाषा में गालियां दीं।
क्या है प्रशासन का रुख?
सीएसईबी के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस घटना को गंभीरता से लिया और मामले की जांच के बाद माधुरी पटेल के ट्रांसफर का आदेश जारी कर दिया। उनके स्थान पर पेंड्रारोड में तैनात अनुभा लकड़ा को पोड़ीमार जोन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि सरकारी सेवा में ऐसा व्यवहार स्वीकार्य नहीं है और इस तरह के मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सोशल मीडिया पर बवाल, आम जनता ने दी प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर यह मामला जोरो-शोरों से चर्चा में बना हुआ है। कई लोग सरकारी अधिकारी के इस व्यवहार की निंदा कर रहे हैं, तो कुछ इसे बॉस और कर्मचारी के बीच होने वाले टकराव का उदाहरण मान रहे हैं। हालांकि, ज्यादातर लोगों का यही कहना है कि एक अधिकारी को इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, खासकर तब जब वह एक सरकारी पद पर हों।
अब देखना यह होगा कि क्या यह ट्रांसफर मामला यहीं खत्म हो जाएगा या फिर इस पर और कोई कार्रवाई होगी? लेकिन एक बात तय है कि यह घटना सरकारी अधिकारियों के व्यवहार और अनुशासन को लेकर एक बार फिर बड़ा सवाल खड़ा कर चुकी है।