Ghibli Trend के दीवाने हुए छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय, पीएम मोदी के साथ शेयर की खास इमेज
Ghibli Trend: सोशल मीडिया पर इन दिनों Ghibli स्टाइल का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। लोग अपनी तस्वीरों को इस अनोखे एनीमेशन....

29, March, 2025 | रायपुर | Ghibli Trend: सोशल मीडिया पर इन दिनों Ghibli स्टाइल का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। लोग अपनी तस्वीरों को इस अनोखे एनीमेशन स्टाइल में बदलकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। इस ट्रेंड की लहर अब राजनीति तक भी पहुंच गई है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी इस ट्रेंड को अपनाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी तस्वीर को Ghibli स्टाइल में बदलकर साझा किया है।
सीएम विष्णु देव साय ने पीएम मोदी के साथ साझा की अनोखी इमेज
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने एक्स (X) अकाउंट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी Ghibli स्टाइल में बदली गई तस्वीर पोस्ट की। उन्होंने इस तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, “3 करोड़ छत्तीसगढ़वासियों की ओर से ‘जय जोहार’ मोदी जी। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के साथ मेरी #Ghibli छवि।” सीएम साय की यह पोस्ट वायरल हो गई और कई लोग इसे पसंद कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर छाया Ghibli क्रेज
Ghibli ट्रेंड तेजी से वायरल हो रहा है और सेलिब्रिटीज, राजनेताओं से लेकर आम लोग भी इस स्टाइल में अपनी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। सीएम विष्णु देव साय की पोस्ट के बाद यह ट्रेंड छत्तीसगढ़ में भी चर्चा का विषय बन गया है। अगर आप भी अपनी तस्वीर को Ghibli स्टाइल में बदलना चाहते हैं, तो GPT-4o के इमेज जनरेशन टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं।