IED Blast: बीजापुर में IED ब्लास्ट की चपेट में आई महिला, हालत गंभीर
IED Blast: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के बोड़गा गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब एक महिला नक्सलियों द्वारा बिछाए गए प्रेशर IED की चपेट में आ गई। यह विस्फोटक नक्सलियों...

29, March, 2025 | बीजापुर | IED Blast: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के बोड़गा गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब एक महिला नक्सलियों द्वारा बिछाए गए प्रेशर IED की चपेट में आ गई। यह विस्फोटक नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए लगाया था, लेकिन इसकी चपेट में निर्दोष महिला आ गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
नदी से लौटते वक्त हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार तड़के महिला इंद्रावती नदी के ताड़ोपोट घाट पर बर्तन धोकर लौट रही थी। रास्ते में वह अनजाने में IED पर कदम रख बैठी, जिससे तेज धमाका हुआ और वह गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद गांव में दहशत फैल गई।
गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर
घायल महिला को तुरंत इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, भैरमगढ़ ले जाया गया। लेकिन उसकी हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज, जगदलपुर रेफर कर दिया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
बोड़गा गांव पहले भी नक्सली हिंसा की चपेट में आ चुका है। मई 2024 में इसी गांव में दो मासूम बच्चों की जान चली गई थी, जब उन्होंने खेत में पड़ा यूबीजीएल (Under Barrel Grenade Launcher) का सेल खिलौना समझकर उठा लिया था। जैसे ही उन्होंने इसे छुआ, जोरदार धमाका हुआ और दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई।
नक्सली हिंसा का खौफ
यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि नक्सल प्रभावित इलाकों में आम नागरिक भी खतरे में हैं। सुरक्षा बलों के खिलाफ लगाए गए विस्फोटक, निर्दोष ग्रामीणों की जान ले रहे हैं। प्रशासन और सुरक्षाबल इस घटना की जांच कर रहे हैं, ताकि आगे ऐसे हादसों को रोका जा सके।