Sukma Naxal Encounter: सुकमा में बड़ी नक्सल मुठभेड़, 16 नक्सली ढेर, दो जवान घायल
Sukma Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले सुरक्षाबलों को नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ी सफलता मिली है। सुकमा और दंतेवाड़ा की सीमा...

29, March, 2025 | सुकमा । Sukma Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले सुरक्षाबलों को नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ी सफलता मिली है। सुकमा और दंतेवाड़ा की सीमा पर स्थित गोगुंडा पहाड़ी के पास सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई, जिसमें 16 नक्सली मारे गए, जबकि दो जवान घायल हुए हैं।
नक्सल विरोधी अभियान के दौरान मुठभेड़
सुरक्षाबल की टीम 29 मार्च की सुबह नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। इसी दौरान सुकमा-दंतेवाड़ा बॉर्डर के उपमपल्ली इलाके में नक्सलियों के साथ आमना-सामना हो गया। दोनों ओर से भारी गोलीबारी हुई, जिसमें सुरक्षाबलों ने 16 नक्सलियों को ढेर कर दिया।
अभियान जारी, फायरिंग रुक-रुककर हो रही
सूत्रों के मुताबिक, अब भी इलाके में रुक-रुककर फायरिंग जारी है। मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने सभी 16 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं। मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है। वहीं, घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन
हाल के दिनों में छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियानों में तेजी आई है। कुछ दिन पहले ही सुरक्षा बलों ने बीजापुर और कांकेर में बड़ी कार्रवाई कर 30 नक्सलियों को मार गिराया था। अब सुकमा में हुई यह मुठभेड़, राज्य में नक्सल उन्मूलन की दिशा में एक और बड़ी सफलता मानी जा रही है।