बीजापुर में 50 नक्सलियों का आत्मसमर्पण, गृहमंत्री बोले – 2026 के बाद नक्सलवाद होगा इतिहास
"बहुत हर्ष का विषय है कि बीजापुर (छत्तीसगढ़) में 50 नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़कर आत्मसमर्पण किया। हिंसा और हथियार छोड़कर विकास की मुख्यधारा में शामिल होने वालों का मैं स्वागत करता हूं।"

Bastar : छत्तीसगढ़ के बस्तर में सुरक्षाबलों को लगातार बड़ी सफलता मिल रही है। बीजापुर जिले में 50 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 31 मार्च 2026 के बाद देश से नक्सलवाद पूरी तरह खत्म हो जाएगा। उन्होंने हिंसा छोड़कर मुख्यधारा में लौटने वाले नक्सलियों का स्वागत किया।
बीजापुर में आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आत्मसमर्पण करने वाले 50 नक्सलियों में से 14 पर कुल 68 लाख रुपये का इनाम घोषित था। ये सभी पहले विभिन्न नक्सली वारदातों में शामिल रहे हैं। गृह मंत्री ने इस कदम को नक्सलवाद के खात्मे की दिशा में बड़ी उपलब्धि बताया।
नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता
शनिवार (29 मार्च) को बस्तर में सुरक्षाबलों ने 17 नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया था। इसके ठीक एक दिन बाद, रविवार (30 मार्च) को 50 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। इसे केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियानों और “लोन वर्राटू” (घर वापस आओ) अभियान की महत्वपूर्ण सफलता माना जा रहा है।
पीएम मोदी के दौरे से पहले नक्सलियों का आत्मसमर्पण
रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर का दौरा किया, जहां उन्होंने 33,700 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री के इस दौरे से ठीक पहले 50 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में लौटने का फैसला किया।
गृहमंत्री अमित शाह का संकल्प – 2026 तक नक्सल मुक्त भारत
अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा –
“बहुत हर्ष का विषय है कि बीजापुर (छत्तीसगढ़) में 50 नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़कर आत्मसमर्पण किया। हिंसा और हथियार छोड़कर विकास की मुख्यधारा में शामिल होने वालों का मैं स्वागत करता हूं।”
बहुत हर्ष का विषय है कि बीजापुर (छत्तीसगढ़) में 50 नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़कर आत्मसमर्पण किया। हिंसा और हथियार छोड़कर विकास की मुख्यधारा में शामिल होने वालों का मैं स्वागत करता हूँ। मोदी जी की नीति स्पष्ट है कि जो भी नक्सली हथियार छोड़कर विकास का मार्ग अपनाएँगे, उनका…
— Amit Shah (@AmitShah) March 30, 2025