PM Modi Visit Chhattisgarh : रायपुर में शुरू होगा पाइपलाइन से सीधी कुकिंग गैस सप्लाई, 2 लाख घरों तक पहुंचेगा लाभ
राजधानी रायपुर में पहली बार घरों तक पाइपलाइन के जरिए गैस सप्लाई शुरू की जाएगी। इस पहल के तहत हर घर में एक मीटर लगाया जाएगा, जिससे उपभोक्ताओं को उनकी गैस खपत के हिसाब से बिल मिलेगा।

PM Modi Visit Chhattisgarh : आने वाले वर्षों में छत्तीसगढ़ के 2 लाख घरों में किचन में पाइपलाइन के जरिए सीधी कुकिंग गैस सप्लाई होगी। प्रधानमंत्री मोदी ने बिलासपुर में एक आम सभा को संबोधित करते हुए इस महत्वाकांक्षी योजना का ऐलान किया और इसका लक्ष्य 2 लाख घरों तक पहुंचाने का संकल्प लिया।
राजधानी रायपुर में पहली बार घरों तक पाइपलाइन के जरिए गैस सप्लाई शुरू की जाएगी। इस पहल के तहत हर घर में एक मीटर लगाया जाएगा, जिससे उपभोक्ताओं को उनकी गैस खपत के हिसाब से बिल मिलेगा। यह गैस एलपीजी से सस्ती होगी, जिससे आर्थिक लाभ मिलेगा। पहले चरण में 1 लाख घरों में पाइपलाइन सप्लाई की तैयारी पूरी हो चुकी है, और पीएम मोदी ने इस योजना को 2025 में 2 लाख घरों तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।
गैस पाइपलाइन प्रोजेक्ट को 2025 में शुरू किया जाएगा, और पहले चरण में 1 लाख घरों को इसका लाभ मिलेगा। पाइपलाइन सीधे घरों के चूल्हों से जुड़ी जाएगी, जिससे कुकिंग गैस की सप्लाई निरंतर सुनिश्चित होगी। इस योजना को सफल बनाने के लिए गेल इंडिया लिमिटेड और हरियाणा गैस एजेंसी के अधिकारियों ने पहले ही मीटिंग कर ली है।
इसके साथ ही रायपुर में CNG स्टेशन भी बनाए जाएंगे, जिससे सीएनजी वाहनों की सुविधा भी बढ़ेगी। इस पाइपलाइन को अन्य शहरों में भी विस्तार दिया जाएगा।
CNG गैस पाइपलाइन के फायदे
- एलपीजी से 25-30% सस्ती
- प्राकृतिक गैस होने के कारण सुरक्षित, क्योंकि यह हवा से हल्की होती है और लीक होने पर जल्दी घुल जाती है
- 99% जलने की क्षमता, जिससे प्रदूषण न के बराबर होता है
- पाइपलाइन से सीधी सप्लाई, जिससे गैस खत्म होने की चिंता नहीं रहेगी
- मीटर की सुविधा, जितनी खपत उतना ही बिल