छत्तीसगढ़

PM Modi Bilaspur Visit: नवरात्र के पहले दिन छत्तीसगढ़ को पीएम मोदी की सौगात, 10 रुपये में 30 किमी का सफर होगा संभव

PM Modi Bilaspur Visit: छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए 30 मार्च का दिन खास होने वाला है। नौ साल के लंबे इंतजार के बाद रायपुर से अभनपुर के बीच मेमू ट्रेन सेवा शुरू होने जा रही है। इस ट्रेन का शुभारंभ...

30, March, 2025 | रायपुर | PM Modi Bilaspur Visit: छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए 30 मार्च का दिन खास होने वाला है। नौ साल के लंबे इंतजार के बाद रायपुर से अभनपुर के बीच मेमू ट्रेन सेवा शुरू होने जा रही है। इस ट्रेन का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिलासपुर से हरी झंडी दिखाकर करेंगे। इस ऐतिहासिक मौके के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। खास बात यह है कि इस ट्रेन में सफर करने के लिए यात्रियों को महज 10 रुपये खर्च करने होंगे, जिससे आमजन को सस्ते और सुगम परिवहन का लाभ मिलेगा। यह ट्रेन रायपुर से नवा रायपुर होते हुए अभनपुर तक चलेगी और 30 किलोमीटर का सफर महज 30 मिनट में पूरा करेगी।

अभनपुर से नागपुर के लिए भी ट्रेन सेवा की शुरुआत
मेमू ट्रेन सेवा के साथ-साथ अभनपुर से नागपुर तक जाने के लिए भी एक नई ट्रेन की शुरुआत होगी। इस रूट पर सफर करने के लिए यात्रियों को मात्र 75 रुपये का किराया देना होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को इस ट्रेन का शुभारंभ करेंगे और 31 मार्च से यह सेवा नियमित रूप से संचालित होगी। इस नई ट्रेन सेवा के जरिए छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के बीच कनेक्टिविटी को और मजबूत किया जाएगा, जिससे यात्रियों को सुगम और किफायती यात्रा का विकल्प मिलेगा।

पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा और बड़ी घोषणाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को दोपहर में बिलासपुर पहुंचेंगे, जहां वे मोहभाठा में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे 33,700 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और भूमिपूजन करेंगे।

छत्तीसगढ़ को कौन-कौन सी सौगात मिलेगी?

  • बिजली आपूर्ति में सुधार के लिए कई नए बिजली उत्पादन और संचारण परियोजनाओं की शुरुआत होगी।
  • आदिवासी और औद्योगिक क्षेत्रों की कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए कई रेल और सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी।
  • शिक्षा क्षेत्र को मजबूती देने के लिए प्रधानमंत्री राज्य के 29 जिलों में 130 पीएम श्री स्कूलों की सौगात देंगे।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण (PMAY-G) के तहत 3 लाख लाभार्थियों को नए घरों की चाबियां सौंपी जाएंगी।
  • बिलासपुर में NTPC की सीपत सुपर थर्मल पावर परियोजना (1×800MW) की आधारशिला रखी जाएगी।
  • वायु प्रदूषण कम करने के लिए कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर और सरगुजा जिलों में बीपीसीएल की सिटी गैस वितरण परियोजना की आधारशिला रखी जाएगी।
  • 108 किलोमीटर लंबी सात नई रेलवे परियोजनाओं की नींव रखी जाएगी।
  • राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं:

     एनएच-930 (37 किमी) के झलमला से शेरपार खंड को दो लेन में अपग्रेड किया जाएगा।

     एनएच-43 (75 किमी) के अंबिकापुर-पत्थलगांव खंड को दो लेन में विकसित किया जाएगा।

     एनएच-130डी (47.5 किमी) के कोंडागांव-नारायणपुर खंड को दो लेन में अपग्रेड किया जाएगा।

पीएम मोदी की रैली के लिए जनता को आमंत्रण
छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने इस कार्यक्रम की तैयारियों का लगातार जायजा लिया है। उन्होंने एक वीडियो मैसेज जारी कर प्रदेश की जनता से प्रधानमंत्री के इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के छत्तीसगढ़ आगमन से राज्य को हजारों करोड़ रुपये की सौगात मिलेगी, जिससे प्रदेश के विकास को गति मिलेगी। नवरात्र के पहले दिन प्रधानमंत्री की यह यात्रा छत्तीसगढ़ के लिए एक ऐतिहासिक अवसर बनने जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button