Mahadev Satta App Scam: भाजपा ने भूपेश बघेल पर फिर किया हमला, पोस्टर के जरिए कह दी बड़ी बात..
Mahadev Satta App Scam: लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) और कांग्रेस के बीच पोस्टर वार तेज हो गया है। भाजपा ने महादेव...

1, April, 2025 | रायपुर। Mahadev Satta App Scam: लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) और कांग्रेस के बीच पोस्टर वार तेज हो गया है। भाजपा ने महादेव सट्टा एप घोटाले के मामले में एक नया पोस्टर जारी किया है, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को इस घोटाले का मुख्य आरोपित दर्शाया गया है। इस पोस्टर में भूपेश बघेल के साथ भिलाई विधायक देवेंद्र यादव और वे अधिकारी भी दिखाई दे रहे हैं, जिनके ठिकानों पर हाल ही में सीबीआई ने छापेमारी की थी।
26 मार्च को सीबीआई ने रायपुर, भिलाई, भोपाल, कोलकाता, दिल्ली सहित 60 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की थी। सीबीआई के अधिकारियों ने भूपेश बघेल के रायपुर और भिलाई स्थित आवासों के अलावा कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव, उनके पूर्व ओएसडी मनीष बंछोर और आशीष वर्मा, और चार आईपीएस अधिकारियों के ठिकानों पर भी दबिश दी थी।
इस कार्रवाई के बाद कांग्रेस ने सीबीआई की कार्रवाई को राजनीतिक साजिश करार दिया और भूपेश बघेल ने इसे पूरी तरह से गलत बताया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीबीआई की इस छापेमारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किए थे। कांग्रेस का कहना था कि यह साजिश केवल भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने के लिए की गई है।
भा.ज.पा. की ओर से जारी पोस्टर में भूपेश बघेल को घोटाले की ‘गठरी’ के रूप में पेश किया गया है, जो इस मामले में मुख्य आरोपित के रूप में दिखाया गया है। भाजपा के इस हमले को देखते हुए राज्य में राजनीतिक वातावरण और भी गरम हो गया है, और दोनों पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है।