छत्तीसगढ़

GST Collection: छत्तीसगढ़ बना जीएसटी ग्रोथ का चैंपियन, देश में टॉप पर पहुंचा

GST Collection: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ ने जीएसटी राजस्व संग्रह में एक ऐतिहासिक उपलब्धि...

03, April, 2025 | रायपुर। GST Collection: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ ने जीएसटी राजस्व संग्रह में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य ने 16,390 करोड़ रुपये का जीएसटी राजस्व अर्जित किया, जो कि पूरे देश में सबसे अधिक 18 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर है। इस शानदार प्रदर्शन के चलते छत्तीसगढ़ देशभर में पहले स्थान पर आ गया है। महाराष्ट्र 16 प्रतिशत की वृद्धि दर के साथ दूसरे और तमिलनाडु 15 प्रतिशत की वृद्धि दर के साथ तीसरे स्थान पर रहा।

मार्च में रिकॉर्ड जीएसटी कलेक्शन, पहली बार पार हुआ 2000 करोड़ का आंकड़ा

मार्च 2025 में छत्तीसगढ़ ने एसजीएसटी (स्टेट जीएसटी) के तहत 1,301.09 करोड़ रुपये की वसूली की, जो मार्च 2024 की तुलना में 72 प्रतिशत अधिक रही। यह पहली बार हुआ है जब राज्य में एसजीएसटी संग्रह 1000 करोड़ रुपये के पार पहुंचा। इसी महीने आईजीएसटी (इंटीग्रेटेड जीएसटी) के तहत 756.73 करोड़ रुपये प्राप्त हुए, जो पिछले वर्ष की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक है। कुल मिलाकर, मार्च 2025 में जीएसटी संग्रह 2,057.82 करोड़ रुपये रहा, जो मार्च 2024 के 1,443.66 करोड़ रुपये की तुलना में 43 प्रतिशत अधिक है। जीएसटी लागू होने के बाद यह पहली बार हुआ है जब राज्य ने किसी एक महीने में 2000 करोड़ रुपये से अधिक का जीएसटी संग्रह किया है।

कर अपवंचन पर सख्ती, एआई निगरानी प्रणाली की तैयारी

राज्य के जीएसटी विभाग ने कर अपवंचन को रोकने के लिए व्यापक रणनीति अपनाई है। सेक्टर आधारित विश्लेषण और इंटर-डिपार्टमेंटल डेटा का उपयोग कर 49 संभावित कर चोरी क्षेत्रों की पहचान की गई, जिससे 101 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त हुआ। इसके अलावा, जीएसटीआर-7 रिटर्न दाखिल करवा कर सप्लायर्स से 37 करोड़ रुपये का अतिरिक्त कर संग्रह किया गया।

आने वाले समय में जीएसटी विभाग डिजिटल ट्रैकिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित निगरानी प्रणाली लागू करने की तैयारी कर रहा है। इससे कर अपवंचन पर और अधिक प्रभावी नियंत्रण पाया जा सकेगा और जीएसटी संग्रह में और बढ़ोतरी होगी।

छत्तीसगढ़ की इस ऐतिहासिक उपलब्धि ने न केवल राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत किया है, बल्कि इसे कर संग्रह के मामले में देश में एक नया मुकाम भी दिलाया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button