Amit Shah’s Chhattisgarh Visit: मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम जारी, शाम 7:30 बजे पहुंचेंगे रायपुर
Amit Shah's Chhattisgarh Visit: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे। इस दौरान वे बस्तर पंडुम समापन...

03, April, 2025 | रायपुर। Amit Shah’s Chhattisgarh Visit: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे। इस दौरान वे बस्तर पंडुम समापन समारोह में शामिल होंगे और दंतेवाड़ा स्थित मां दंतेश्वरी के दर्शन भी करेंगे। इसके बाद शाह रायपुर में पुलिस और सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक लेंगे। गृहमंत्री अमित शाह का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।
गृहमंत्री शाह शुक्रवार शाम 7:30 बजे राजधानी रायपुर पहुंचेंगे। अगले दिन 5 अप्रैल को सुबह 10:30 बजे वे एयरपोर्ट से 10:50 बजे जगदलपुर के लिए उड़ान भरेंगे। सुबह 11:30 बजे जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से वे दंतेवाड़ा के लिए रवाना होंगे। दंतेवाड़ा पुलिस लाइन कार्ली से वे सीधे माता दंतेश्वरी के दर्शन करने जाएंगे। आधे घंटे के दर्शन पूजन के बाद वे दंतेवाड़ा सर्किट हाउस जाएंगे।
उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे शाह
दोपहर 1:30 से 3:00 बजे तक गृहमंत्री शाह बस्तर पंडुम समापन समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद वे दंतेवाड़ा से जगदलपुर होते हुए शाम 5:00 बजे राजधानी रायपुर लौटेंगे, जहां वे उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक लेंगे। इस बैठक में पुलिस और सहकारिता विभाग की समीक्षा की जाएगी। बैठक के बाद गृहमंत्री अमित शाह 7:45 बजे रायपुर से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे।