Deputy CM Vijay Sharma: जवानों के साथ बाइक पर सवार होकर नक्सलियों के गढ़ में पहुंचे, ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं
Deputy CM Vijay Sharma: छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री डिप्टी सीएम विजय शर्मा सुकमा जिले के कोंटा विकासखंड के अतिसंवेदनशील इलाके रायगुड़म पहुंचे। यहां उन्होंने ग्रामीणों...

03, April, 2025 | कोंटा। Deputy CM Vijay Sharma: छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री डिप्टी सीएम विजय शर्मा सुकमा जिले के कोंटा विकासखंड के अतिसंवेदनशील इलाके रायगुड़म पहुंचे। यहां उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात की और जमीन पर बैठकर उनकी समस्याओं को सुना। यह नक्सल प्रभावित इलाके में किसी मंत्री का पहला दौरा है।
ज्ञात हो कि आज़ादी के बाद यह पहला मौका है जब रायगुड़म जैसे नक्सल गढ़ में कोई मंत्री पहुंचा है। कोंटा विकासखंड के जगरगुंडा इलाके स्थित रायगुड़म में डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने जवानों से मुलाकात की और फिर उनके साथ बाइक पर सवार होकर शिविर स्थल पहुंचे। यहां उन्होंने ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं।
लंबे समय बाद नक्सलवाद से मिली आज़ादी
इस दौरान बस्तर आईजी पी. सुंदरराज, सीआरपीएफ डीआईजी सुरजपाल वर्मा, कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव, एसपी किरण चव्हाण, जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन और सीआरपीएफ कमांडेंट नवीन भी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि रायगुड़म इलाका लंबे समय तक नक्सलियों के कब्जे में रहा था। सुरक्षाबलों ने यहां कैंप स्थापित कर अमन-चैन का माहौल बनाने का लगातार प्रयास किया है। इस इलाके में नक्सलियों के कॉरिडोर के रूप में जाने जाने वाले क्षेत्र में अब विकास कार्यों और मूलभूत सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है।