CG Patwari Arrested: छत्तीसगढ़ में रिश्वतखोर पटवारी गिरफ्तार, एसीबी ने रंगे हाथों पकड़ा
CG Patwari Arrested: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पटवारी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी पटवारी, किसान...

05, April, 2025 | बलरामपुर | CG Patwari Arrested: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पटवारी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी पटवारी, किसान से जमीन के सीमांकन के बदले रिश्वत मांग रहा था। इसी दौरान एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। इस कार्रवाई के बाद तहसील कार्यालय में हड़कंप मच गया। गिरफ्तार पटवारी की पहचान हेमंत कुजूर के रूप में हुई है।
सीमांकन के बदले मांगी थी रिश्वत
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित किसान राजेश पटेल, जो परसडीहा जनपद पंचायत का निवासी है, उसने अपनी निजी भूमि के सीमांकन के लिए आवेदन किया था। इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए पटवारी हेमंत कुजूर ने 10 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। पीड़ित किसान ने पहले 2 हजार रुपये दिए, लेकिन बाकी 8 हजार रुपये बाद में देने की बात हुई।
पीड़ित किसान को रिश्वत देना मंजूर नहीं था। इसलिए उसने एसीबी (Anti-Corruption Bureau) से संपर्क कर शिकायत दर्ज करवाई। एसीबी ने शिकायत की सत्यता की जांच की और फिर पटवारी को रंगे हाथ पकड़ने के लिए ट्रैप बिछाया।
8 हजार रुपये लेते हुए हुआ गिरफ्तार
आज, 4 अप्रैल 2025, को पीड़ित किसान, पटवारी को बची हुई 8 हजार रुपये की रिश्वत देने तहसील कार्यालय पहुंचा। जैसे ही पटवारी हेमंत कुजूर ने पैसे लिए, उसी वक्त एसीबी की टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
इस कार्रवाई के बाद पूरे तहसील कार्यालय में हड़कंप मच गया। आरोपी पटवारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
भ्रष्टाचार पर एसीबी की सख्ती
छत्तीसगढ़ में एसीबी की टीम लगातार भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। इस तरह की कार्यवाहियों से साफ संकेत मिल रहा है कि अब रिश्वतखोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आम नागरिकों से भी अपील की गई है कि अगर किसी भी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा रिश्वत मांगी जाती है, तो वे तुरंत एसीबी को सूचित करें।
इस घटना से स्पष्ट है कि भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों पर अब कड़ी नजर रखी जा रही है और जनता को सतर्क रहकर कानूनी प्रक्रिया के तहत भ्रष्टाचारियों के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए।