छत्तीसगढ़

Bhupesh Baghel on Amit Shah: नक्सली ‘भाई’ कैसे हो सकते हैं? भूपेश बघेल ने अमित शाह से की माफी की मांग

Bhupesh Baghel on Amit Shah: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के एक बयान को लेकर राजनीतिक विवाद गहरा गया है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल...

06, April, 2025 | रायपुर। Bhupesh Baghel on Amit Shah: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के एक बयान को लेकर राजनीतिक विवाद गहरा गया है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए गृह मंत्री से माफी मांगने की मांग की है।

शाह ने नक्सलियों को ‘भाई’ कहकर क्या कहा?
शनिवार को दंतेवाड़ा के बस्तर पंडुम उत्सव में शामिल होने पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने कहा,
“मैं मां दंतेश्वरी से आशीर्वाद लेकर आया हूं कि अगले चैत्र नवरात्रि तक बस्तर से लाल आतंक समाप्त हो जाए और यह क्षेत्र खुशहाल बन जाए।” उन्होंने आगे कहा, “वह जमाना चला गया जब यहां गोलियां चलती थीं और बम धमाके होते थे। मैं उन सभी नक्सली भाइयों से अनुरोध करता हूं, जिनके हाथ में हथियार हैं और जिनके पास नहीं भी हैं, वे हथियार छोड़कर मुख्यधारा में शामिल हों। आप हमारे अपने लोग हैं। कोई भी नक्सली मारा जाता है, तो किसी को आनंद नहीं होता।”

भूपेश बघेल ने अमित शाह को घेरा
गृह मंत्री के इस बयान पर कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने तीखा हमला बोला। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा,
“माननीय गृहमंत्री जी! जिन्होंने हथियार उठा रखे हैं, वे ‘नक्सली’ भाई कैसे हो सकते हैं? अनगिनत लोगों का खून बहाने वाले, हमारे जवानों को शहीद करने वाले कायरों को ‘भाई’ कहना हमारे वीर जवानों, छत्तीसगढ़ के लोगों और देश का अपमान है। नक्सली और भाई—दोनों एक साथ नहीं हो सकते।”

बघेल ने आगे लिखा, “जब तक कोई लोकतंत्र और संविधान में आस्था नहीं रखता और हाथों में हथियार लिए हुए है, वह सिर्फ नक्सली है। आत्मसमर्पण से पहले कोई नक्सली ‘भाई’ नहीं हो सकता। आपको अपने बयान के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए।”

गृह मंत्री के दूसरे बयान पर भी उठाए सवाल
भूपेश बघेल ने अमित शाह के एक और बयान को लेकर उन पर हमला बोला। शाह ने अपने भाषण में कहा था,
“मैं पहले भी यहां सभाएं करने आया हूं, लेकिन मुख्यमंत्री (नाम नहीं लिया) कहते थे कि आप मत जाइए। आज, 50 हजार आदिवासी भाई-बहनों के बीच रामनवमी और अष्टमी का उत्सव मना रहे हैं।”

इस पर भूपेश बघेल ने कहा, “आदरणीय गृहमंत्री जी, आप किस मुख्यमंत्री की बात कर रहे हैं? हवा में कुछ भी मत उछालिए, नाम बताइए।”

“भाजपा के शासन में नक्सलवाद बढ़ा”
बघेल ने आगे कहा, “यदि रमन सिंह जी आपसे ऐसा कहते थे, तो इसका मतलब आप स्वीकार कर रहे हैं कि भाजपा सरकार के 15 साल के कार्यकाल में नक्सलवाद फला-फूला। हमारी सरकार में नक्सलवाद पर हमला शुरू हुआ था, क्योंकि कांग्रेस के शासन में तो आपके बस्तर दौरे हो रहे थे। हमारी सरकार ने कभी आपको जाने से नहीं रोका।”

गौरतलब है कि गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को दंतेवाड़ा में बस्तर पंडुम महोत्सव के समापन समारोह में शामिल हुए थे। इसके अलावा उन्होंने मां दंतेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना भी की थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button