LPG Price Hike: एलपीजी सिलेंडर के दाम ₹50 बढ़े, रायपुर में नई कीमत ₹924, जानें अन्य शहरों में कितनी होगी कीमत
LPG Price Hike: केंद्र सरकार ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में ₹50 की बढ़ोतरी कर दी है। इस बढ़ोतरी के बाद छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अब घरेलू गैस...

08, April, 2025 | रायपुर। LPG Price Hike: केंद्र सरकार ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में ₹50 की बढ़ोतरी कर दी है। इस बढ़ोतरी के बाद छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अब घरेलू गैस सिलेंडर की नई कीमत ₹924 हो गई है। हालांकि, उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को इस बार भी कोई अतिरिक्त राहत नहीं दी गई है।
इस मूल्य वृद्धि का असर राज्य के विभिन्न जिलों पर भी पड़ा है। आइए जानते हैं कि छत्तीसगढ़ के प्रमुख जिलों में अब एलपीजी सिलेंडर की नई कीमतें क्या होंगी—
छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में एलपीजी सिलेंडर के दाम :-
रायपुर- ₹924.00
बालोद- ₹932.50
बलौदाबाजार- ₹933.00
बलरामपुर- ₹941.00
बस्तर- ₹877.50
बेमेतरा- ₹924.00
बीजापुर- ₹941.00
बिलासपुर- ₹941.00
दंतेवाड़ा- ₹941.00
धमतरी- ₹941.00
दुर्ग- ₹924.50
गरियाबंद- ₹941.00
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- ₹941.00
जांजगीर- ₹941.50
जशपुर- ₹941.00
कांकेर- ₹941.00