Raipur Crime News: रायपुर में दिनदहाड़े चाकूबाजी, युवक की हत्या से हड़कंप, आरोपी गिरफ्तार
Raipur Crime News: राजधानी में मंगलवार को दिनदहाड़े चाकूबाजी की सनसनीखेज वारदात सामने आई, जिसमें एक युवक की चाकू गोदकर हत्या...

08, April, 2025 | रायपुर। Raipur Crime News: राजधानी में मंगलवार को दिनदहाड़े चाकूबाजी की सनसनीखेज वारदात सामने आई, जिसमें एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। यह घटना आजाद चौक थाना क्षेत्र के नगर निगम कॉलोनी में हुई, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी शुभम साहू को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मृतक की पहचान गोपी निषाद उर्फ मंगल के रूप में हुई है।
नशे को लेकर हुआ था विवाद
मिली जानकारी के अनुसार, गोपी निषाद सुबह से ही शराब और नशे की गोलियों के असर में था। मंगलम भवन के सामने उसकी आरोपी शुभम साहू से नशे को लेकर बहस हो गई। मामूली कहासुनी इतनी बढ़ गई कि गुस्से में शुभम ने चाकू से गोपी पर ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को दबोचा
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने इलाके में छानबीन शुरू की। साइबर सेल की मदद से आरोपी शुभम साहू को मेकाहारा अस्पताल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, शुभम साहू पहले भी हत्या के प्रयास, मारपीट और चोरी जैसे अपराधों में जेल जा चुका है।
फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और आरोपी से पूछताछ जारी है।