Train Cancellations April 2025: कोतरलिया स्टेशन के विद्युतीकरण कार्य के चलते 36 ट्रेनें रद्द, जानें पूरी जानकारी
Train Cancellations April 2025: रेलवे ने रायगढ़-झारसुगुड़ा सेक्शन में कोतरलिया रेलवे स्टेशन को चौथी लाइन से जोड़ने और इस लाइन के विद्युतीकरण कार्य के कारण...

12, April, 2025 | Train Cancellations April 2025: रेलवे ने रायगढ़-झारसुगुड़ा सेक्शन में कोतरलिया रेलवे स्टेशन को चौथी लाइन से जोड़ने और इस लाइन के विद्युतीकरण कार्य के कारण 11 से 23 अप्रैल तक 36 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है। इसके अलावा, 7 ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है। इस फैसले से यात्रियों को असुविधा हो सकती है, लेकिन रेलवे का मानना है कि यह कार्य पूरा होने के बाद यात्रा और अधिक सुगम एवं तेज़ हो जाएगी।
बिलासपुर-झारसुगुड़ा रूट पर चौथी लाइन का निर्माण
बिलासपुर-झारसुगुड़ा रेलखंड दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का व्यस्ततम सेक्शन है। इस रूट पर 206 किलोमीटर लंबी चौथी लाइन बिछाई जा रही है, जिस पर ₹2,100 करोड़ की लागत आ रही है। इस परियोजना के तहत जहां-जहां नई लाइन का काम पूरा हो रहा है, उसे संबंधित रेलवे स्टेशनों से जोड़ा जा रहा है। इसी क्रम में कोतरलिया स्टेशन को चौथी लाइन से जोड़ने के लिए यह ब्लॉक लिया गया है।
बिना ट्रेनों को रोके पूरा नहीं होगा कार्य
इस महत्वपूर्ण कार्य को सुचारू रूप से पूरा करने के लिए रेलवे को ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द करना पड़ा है। बिलासपुर-रायगढ़ मेमू समेत 36 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। इसके अलावा, कुछ ट्रेनों को वैकल्पिक मार्गों से चलाने का निर्णय लिया गया है।
रद्द की गई प्रमुख ट्रेनें
11 से 24 अप्रैल तक रद्द रहेंगी:
- 68737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू
- 68738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू
- 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस
- 18109 टाटानगर-नेता सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस
- 18110 नेता सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) -टाटानगर एक्सप्रेस
11 अप्रैल को रद्द रहेंगी:
- 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस
- 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस
- 12870 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस
- 12152 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस
- 12812 हटिया-एलटीटी एक्सप्रेस
- 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस
- 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस
- 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस
- 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस
- 12101 एलटीटी-शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस
परिवर्तित मार्ग से चलेंगी ये ट्रेनें
- 12810 हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस और 12809 मुंबई-हावड़ा मेल एक्सप्रेस को झारसुगुड़ा-टिटलागढ़-रायपुर के नए मार्ग से चलाया जाएगा।
- 12262 हावड़ा-मुंबई दूरंतो एक्सप्रेस (11, 14, 15, 16, 18, 21, 22, 23 अप्रैल को) और 12261 मुंबई-हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस (13, 15, 16, 17, 20, 22, 23, 24 अप्रैल को) को भी इसी परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है।
यात्रियों के लिए रेलवे का सुझाव
रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की पुष्टि कर लें। यात्रा से संबंधित अपडेट के लिए रेलवे हेल्पलाइन, रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट और NTES ऐप पर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
हालांकि यह अस्थायी असुविधा होगी, लेकिन रेलवे का कहना है कि इस कार्य के पूरा होने के बाद इस रूट पर ट्रेन संचालन अधिक तेज़, सुगम और कुशल हो जाएगा।