छत्तीसगढ़

Cric Fest 2025: रायपुर पहुंचे टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर, बोले – “इससे खिलाड़ियों को मिलेगी नई प्रेरणा”

Cric Fest 2025: छत्तीसगढ़ में क्रिकेट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित क्रिक फेस्ट 2025 का आगाज आज से हो गया है। इस खास मौके पर टीम इंडिया के...

रायपुर। Cric Fest 2025: छत्तीसगढ़ में क्रिकेट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित क्रिक फेस्ट 2025 का आगाज आज से हो गया है। इस खास मौके पर टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर रायपुर पहुंचे। उन्होंने इस आयोजन को उभरते खिलाड़ियों के लिए एक बड़ी प्रेरणास्रोत बताया और कहा कि इससे स्थानीय क्रिकेट प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का सुनहरा अवसर मिलेगा।

गंभीर बोले – “छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को मिलेगा मंच”

गंभीर ने कहा, “क्रिक फेस्ट जैसे आयोजन से खास तौर पर छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी। यहां के युवाओं को अब बेहतर सुविधाएं और प्रशिक्षण मिलेगा, जिससे वे राज्य के साथ देश का भी प्रतिनिधित्व कर सकेंगे।” उन्होंने इस तरह की पहलों को भविष्य के क्रिकेट सितारों को तराशने की दिशा में एक जरूरी कदम बताया।

खिलाड़ी सीखेंगे गंभीर से क्रिकेट की बारीकियां

इस फेस्ट के जरिए खिलाड़ी न केवल गौतम गंभीर से क्रिकेट की बारीकियों को जान पाएंगे, बल्कि उनके अनुभवों से भी सीख सकेंगे। मौके पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव और स्टेट क्रिकेट संघ के अध्यक्ष जुबिन शाह भी मौजूद रहेंगे।

जर्सी लॉन्च और ट्रेनिंग कैंप का उद्घाटन

कार्यक्रम के दौरान क्रिक फेस्ट 2025 की आधिकारिक जर्सी का अनावरण किया गया। इसके बाद गौतम गंभीर ने इमर्जिंग क्रिकेट अकादमी ग्राउंड, अवंती विहार का दौरा किया। यहां उन्होंने पारंपरिक रूप से स्टंप्स की पूजा की और ट्रेनिंग कैंप का औपचारिक उद्घाटन किया।

क्रिक फेस्ट 2025 के जरिए छत्तीसगढ़ में क्रिकेट की नई लहर चलाने की तैयारी है, जिससे प्रदेश के युवा क्रिकेटरों को देश के स्तर पर पहचान दिलाने की उम्मीद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button