छत्तीसगढ़

बृजमोहन अग्रवाल ने CM साय को लिखा पत्र, रायपुर की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर जताई चिंता, 796 पुलिस पदों पर भर्ती की मांग

राजधानी रायपुर में बढ़ते अपराध, बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था और पुलिस बल की कमी को लेकर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को एक पत्र...

14, April, 2025 | रायपुर। राजधानी रायपुर में बढ़ते अपराध, बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था और पुलिस बल की कमी को लेकर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए त्वरित कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने विशेष रूप से खाली पड़े पुलिस पदों की शीघ्र भर्ती और अतिरिक्त पुलिस बल की स्वीकृति पर जोर दिया है।

सांसद अग्रवाल ने अपने पत्र में राजधानी की जनसंख्या वृद्धि का उल्लेख करते हुए कहा कि रायपुर शहर की आबादी 16 लाख से अधिक हो चुकी है। यदि बिरगांव, माना, मंदिरहसौद जैसे आसपास के नगरीय क्षेत्रों को भी जोड़ लिया जाए, तो कुल शहरी आबादी 30 लाख के पार पहुंच जाती है। ऐसे में पुलिस बल की मौजूदा स्थिति चिंता का विषय बन गई है। उन्होंने बताया कि वीवीआईपी मूवमेंट, साइबर क्राइम और ट्रैफिक के दबाव के चलते पुलिस बल पर अत्यधिक भार पड़ रहा है।

796 पुलिस पद रिक्त, आमजन हो रहे परेशान

सांसद के अनुसार, रायपुर जिले में कुल 3805 पुलिस पद स्वीकृत हैं, जिनमें से 796 पद लंबे समय से खाली हैं। केवल आरक्षक स्तर पर ही 2738 स्वीकृत पदों में से 2007 पद ही भरे जा सके हैं। इससे न केवल पुलिस बल के कार्य संचालन में बाधा आ रही है, बल्कि आम नागरिकों को भी सुरक्षा व्यवस्था में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी जताई चिंता

बृजमोहन अग्रवाल ने ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी चिंता जाहिर की है। उन्होंने बताया कि रायपुर में पंजीकृत वाहनों की संख्या 17 लाख से अधिक हो चुकी है। इसके बावजूद, यातायात व्यवस्था को संभालने के लिए केवल 416 ट्रैफिक कर्मी उपलब्ध हैं, जबकि बीपीआर एंड डी (Bureau of Police Research & Development) के मानकों के अनुसार, शहर को कम से कम 2388 ट्रैफिक कर्मियों की आवश्यकता है।

सीएम से की त्वरित भर्ती की अपील

पत्र के माध्यम से सांसद ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि रायपुर जिले में रिक्त पड़े पुलिस पदों की शीघ्र भर्ती की जाए और साथ ही राजधानी के लगातार बढ़ते विस्तार को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की स्वीकृति दी जाए। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था की मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह कदम नितांत आवश्यक हो गया है। इससे न केवल अपराधों पर नियंत्रण पाया जा सकेगा, बल्कि ट्रैफिक प्रबंधन और आम जनता की सुरक्षा व्यवस्था भी प्रभावी ढंग से सुनिश्चित की जा सकेगी।

अंत में सांसद ने लिखा कि राजधानी की शांति, सुरक्षा और सुचारू यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए और इसके लिए पुलिस बल की संख्या बढ़ाना आज की जरूरत है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button