Chhattisgarh Transfer News: रजत कुमार को मिला GAD सचिव का अतिरिक्त प्रभार, राप्रसे के 6 अधिकारियों का तबादला
Chhattisgarh Transfer News: छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए दो वरिष्ठ IAS अधिकारियों के कार्यभार

15, April, 2025 | रायपुर। Chhattisgarh Transfer News: छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए दो वरिष्ठ IAS अधिकारियों के कार्यभार में बदलाव किया है। मुकेश कुमार बंसल को सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। अब यह अतिरिक्त जिम्मेदारी IAS रजत कुमार को सौंपी गई है।
राज्य प्रशासनिक सेवा के 6 अफसरों का ट्रांसफर
इसी के साथ राज्य प्रशासनिक सेवा (राप्रसे) के छह अधिकारियों के स्थानांतरण आदेश भी सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किए हैं। इनमें डिप्टी कलेक्टर, जॉइंट कलेक्टर और अपर कलेक्टर स्तर के अधिकारी शामिल हैं। सभी को नई पदस्थापना के साथ तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।
स्थानांतरण आदेश की सूची जल्द जारी
विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, यह बदलाव प्रशासनिक सुचारुता और कार्यक्षमता में सुधार के उद्देश्य से किए गए हैं। संबंधित अधिकारियों को उनके नए कार्यस्थलों पर तैनाती की जानकारी जल्द दी जाएगी।

