CM Sai Bastar Visit: बस्तर दौरे पर आज से सीएम विष्णुदेव साय, विकास को लेकर लेंगे फीडबैक और करेंगे संवाद
CM Sai Bastar Visit: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज से दो दिवसीय बस्तर दौरे पर रहेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार, सीएम साय जगदलपुर पहुंचेंगे, जहां...

15, April, 2025 | रायपुर। CM Sai Bastar Visit: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज से दो दिवसीय बस्तर दौरे पर रहेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार, सीएम साय जगदलपुर पहुंचेंगे, जहां वे बस्तर संभाग के समग्र विकास को लेकर आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
मुख्यमंत्री दोपहर 3 बजे एक निजी होटल में आयोजित “विकसित बस्तर की ओर” नामक विशेष संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस संवाद के दौरान बस्तर संभाग के सर्वांगीण विकास को लेकर हितधारकों से चर्चा की जाएगी।
कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में लेंगे भाग
मुख्यमंत्री साय इसके बाद प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत चल रहे सर्वे कार्य की समीक्षा करेंगे। साथ ही वे “बस्तर विकास पर परिचर्चा” में भी भाग लेंगे, जहां बस्तर की विकास योजनाओं पर व्यापक मंथन होगा।
इस चर्चा में मुख्य रूप से कृषि, पशुपालन, मछली पालन, औद्योगिकीकरण, पर्यटन विकास, कौशल विकास, और युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों पर विशेष फोकस रहेगा।
16 अप्रैल को होगी संभाग स्तरीय विभागीय समीक्षा बैठक
अपने दौरे के दूसरे दिन यानी 16 अप्रैल 2025 को मुख्यमंत्री साय संभाग स्तरीय विभागीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस अहम बैठक में सभी कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत सीईओ, और अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे।