कवर्धा कलेक्टर कार्यालय को उड़ाने की धमकी, कश्मीर से आया ईमेल, बम स्क्वॉड कर रही जांच
छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में स्थित कलेक्टर कार्यालय को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद

16, April, 2025 | कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में स्थित कलेक्टर कार्यालय को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। यह धमकी एक ईमेल के जरिए दी गई है, जिसमें दोपहर 2:30 बजे तक का अल्टीमेटम दिया गया है। हैरान करने वाली बात यह है कि यह मेल कश्मीर से भेजा गया है और इसमें तमिलनाडु से जुड़ा भी जिक्र किया गया है।
धमकी की सूचना मिलते ही प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं। एहतियातन कलेक्टर कार्यालय को तुरंत खाली करवा लिया गया। किसी भी अनहोनी से बचने के लिए पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है और पूरे इलाके को सील कर दिया गया है।
मौके पर पहुंची बम स्क्वॉड की टीम दफ्तर के हर कोने की बारीकी से तलाशी ले रही है। जांच में किसी संदिग्ध वस्तु की तलाश की जा रही है। साथ ही ईमेल की ट्रेसिंग और सोर्स की जांच भी की जा रही है, ताकि पता लगाया जा सके कि धमकी के पीछे कौन है और इसका मकसद क्या है।

प्रशासन ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच तेज कर दी है। सुरक्षा एजेंसियां इसे साइबर और आतंकी गतिविधि से जोड़कर भी देख रही हैं। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए उच्च स्तरीय सतर्कता बरती जा रही है।



