‘Mor Dua, Sai Sarkar’ Abhiyan की शुरुआत, मंत्री टंकराम वर्मा ने किया घर-घर जाकर सर्वे, हर पात्र परिवार को मिलेगा पक्का मकान
‘Mor Dua, Sai Sarkar’ Abhiyan: छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू किए गए महत्वाकांक्षी अभियान ‘मोर दुआर, साय सरकार’ की शुरुआत बलौदाबाजार...

17, April, 2025 | बलौदाबाजार। ‘Mor Dua, Sai Sarkar’ Abhiyan: छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू किए गए महत्वाकांक्षी अभियान ‘मोर दुआर, साय सरकार’ की शुरुआत बलौदाबाजार जिले के मोहरा गांव से हुई। प्रदेश के राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने स्वयं हितग्राहियों के घर जाकर आवास प्लस 2.0 योजना के तहत सर्वेक्षण किया और मोबाइल ऐप के माध्यम से जियो टैगिंग भी की।
मंत्री वर्मा ने पात्र परिवारों को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का व्यक्तिगत संदेश सौंपते हुए कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि कोई भी गरीब अब बिना छत के ना रहे। उन्होंने आश्वासन दिया कि हर पात्र हितग्राही को पक्का और सुरक्षित मकान मुहैया कराया जाएगा।
पात्र महिला को मकान की चाबी सौंपी
इस दौरान मंत्री वर्मा ने हितग्राही सुमित्रा बाई को उनके पूर्ण मकान की चाबी सौंपी। वहीं, जगर बाई फेकर और अनीता फेकर जैसी महिलाओं ने पक्के घर की उम्मीद से खुशी जाहिर की। कार्यक्रम में उन्होंने ग्राम हाई स्कूल के मैदान के समतलीकरण के लिए 15 लाख और रामायण चौक के जीर्णोद्धार के लिए 5 लाख रुपये की घोषणा भी की।
30 अप्रैल तक चलेगा अभियान
‘मोर दुआर-साय सरकार’ अभियान 30 अप्रैल तक चलेगा। इसका उद्देश्य है कि हर ग्रामीण को छत के नीचे सम्मानपूर्वक जीवन जीने का अधिकार दिलाया जाए। बलौदाबाजार जिला आवास पूर्णता के मामले में प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त कर चुका है।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की उपस्थिति रही, जिससे यह स्पष्ट होता है कि सरकार इस अभियान को लेकर पूरी तरह संकल्पबद्ध है।



