Chhattisgarh School Summer Vacation: छत्तीसगढ़ में समय से पहले शुरू होंगी गर्मी की छुट्टियां, 25 अप्रैल से बंद रहेंगे स्कूल
Chhattisgarh School Summer Vacation: छत्तीसगढ़ के छात्रों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी...
22, April, 2025 | Chhattisgarh School Summer Vacation: छत्तीसगढ़ के छात्रों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी और लू के प्रकोप को देखते हुए, राज्य सरकार ने स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश पहले से शुरू करने का फैसला लिया है। अब सभी सरकारी, अनुदान प्राप्त और निजी स्कूल 25 अप्रैल से 15 जून 2025 तक बंद रहेंगे।
पहले 1 मई से तय थी छुट्टियां
शुरुआत में गर्मी की छुट्टियां 1 मई से 15 जून तक निर्धारित की गई थीं, लेकिन अप्रैल में ही तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाने और बच्चों की सेहत पर पड़ रहे असर को देखते हुए राज्य सरकार ने तारीखें आगे बढ़ा दी हैं।
शिक्षकों पर लागू नहीं होगा आदेश
गौर करने वाली बात है कि यह आदेश केवल छात्रों के लिए है। शिक्षकों के लिए पहले से जारी दिशा-निर्देश ही जारी रहेंगे।
छात्रों और अभिभावकों को मिली राहत
भीषण गर्मी के बीच इस निर्णय ने छात्रों और अभिभावकों को बड़ी राहत दी है। पिछले कुछ दिनों में तापमान में अचानक वृद्धि ने न केवल बुजुर्गों बल्कि छोटे बच्चों को भी काफी परेशान किया है। अब स्कूल बंद होने से छात्र घर में सुरक्षित रह सकेंगे।
मांग के बाद लिया गया निर्णय
छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर स्कूलों में तत्काल गर्मी की छुट्टियां घोषित करने की मांग की थी। इसके साथ ही सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने भी इसी संबंध में पत्र लिखकर बच्चों के स्वास्थ्य की चिंता जताई थी।
राज्य सरकार का यह कदम छात्रों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने की दिशा में एक सराहनीय फैसला माना जा रहा है।




