छत्तीसगढ़
रायपुर में नकली शराब का खुलासा, ढाबे में बिक रही थी मिलावटी शराब, दो आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ की राजधानी में नकली शराब का बड़ा मामला सामने आया है। तेन्दुआ स्थित बीएच ढाबे में नकली होलोग्राम

22, April, 2025 | रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में नकली शराब का बड़ा मामला सामने आया है। तेन्दुआ स्थित बीएच ढाबे में नकली होलोग्राम और ढक्कन लगी शराब बेची जा रही थी। सूचना पर आबकारी विभाग ने छापा मारकर बड़ी मात्रा में नकली ढक्कन, स्टीकर और होलोग्राम जब्त किए।
यह मामला आमानाका थाना क्षेत्र का है। ढाबा संचालक सकंटमोचन सिंह नकली शराब बेच रहा था, जबकि बीरगांव के लक्ष्मी कॉम्पलेक्स स्थित श्री गणेश प्रिंटिंग प्रेस में नकली होलोग्राम बनाए जा रहे थे। वहां से 371 शीट फर्जी होलोग्राम बरामद हुए हैं।
जांच में सामने आया है कि नकली सामग्री अन्य जिलों में भी भेजी जा रही थी। आबकारी विभाग ने दोनों आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।



