भारत छोड़ने के आदेश से परेशान पाकिस्तानी हिंदुओं ने छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम से लगाई गुहार, बोले- पाकिस्तान नहीं लौटेंगे
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत आए 125 पाकिस्तानी हिंदुओं का भविष्य संकट में फंस गया है। 22 अप्रैल को सिंध...

26, April, 2025 | रायपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत आए 125 पाकिस्तानी हिंदुओं का भविष्य संकट में फंस गया है। 22 अप्रैल को सिंध प्रांत से भारत पहुंचे ये लोग अब सरकार के उस आदेश के बाद बेहद परेशान हैं, जिसमें पाकिस्तान से आए लोगों को 48 घंटे में भारत छोड़ने को कहा गया है।
छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा से रायपुर पहुंचे इस समूह ने शुक्रवार को मुलाकात की और मदद की गुहार लगाई। उन्होंने बताया कि वे आतंकवाद और धार्मिक उत्पीड़न से तंग आकर भारत में शरण लेने आए हैं और वापस पाकिस्तान नहीं लौटना चाहते।
“पाकिस्तान पीड़ित हैं, मदद करेंगे” – डिप्टी सीएम शर्मा
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने मुलाकात के बाद कहा कि वह इन लोगों को आम पाकिस्तानी नागरिक नहीं बल्कि “पाकिस्तान पीड़ित” मानते हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वह इस मुद्दे को केंद्र सरकार के सामने रखेंगे और स्थायी समाधान की कोशिश करेंगे। शर्मा ने यह भी कहा कि इनकी पीड़ा से पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदुओं की हालत का अंदाज़ा लगाया जा सकता है।
“हम पाकिस्तान नहीं लौटेंगे”
इस समूह में शामिल सुखदेव लुंद, जो सिंध के घोटकी ज़िले के खानपुर के निवासी हैं, ने कहा कि “अब हम पाकिस्तान वापस नहीं जाएंगे।” सुखदेव 45 दिन के वीजा पर रायपुर आए हैं और उनके साथ 24 अन्य लोग भी शदाणी दरबार में रुके हुए हैं।
सुखदेव ने बताया कि वहां के हालात ऐसे हो चुके हैं कि हर दिन डर के साए में जीना पड़ता है, इसलिए उन्होंने भारत को ही अपने स्थायी ठिकाने के रूप में चुना है। इससे पहले भी करीब 100 पाकिस्तानी हिंदू रायपुर पहुंच चुके हैं, जो अब स्थायी निवास की मांग कर रहे हैं ताकि वे सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन जी सकें।



