तेलंगाना के नेता शांतिवार्ता की अपील कर रहे, डिप्टी सीएम शर्मा का तीखा सवाल- “बस्तर में जब बड़े हमले हुए तब कहां थे?”
बीजापुर और तेलंगाना की सीमा पर चल रहे अब तक के सबसे बड़े एंटी-नक्सल ऑपरेशन को लेकर प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो..

30, April, 2025 | रायपुर। बीजापुर और तेलंगाना की सीमा पर चल रहे अब तक के सबसे बड़े एंटी-नक्सल ऑपरेशन को लेकर प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है। इस कार्रवाई के बीच कई संगठनों ने सरकार को पत्र लिखकर नक्सलियों से शांतिवार्ता की अपील की है। वहीं, इस पर छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
शर्मा ने सवाल उठाते हुए कहा, “ये लोग अब अचानक शांतिवार्ता की बात क्यों कर रहे हैं? जब बस्तर में बड़े-बड़े नक्सली हमले हुए, ग्रामीण और नेता मारे गए, तब ये लोग कहां थे? अब जब तेलंगाना के लोग फंस रहे हैं, तब इन्हें पीड़ा हो रही है। छत्तीसगढ़ के आदिवासियों की जानें गईं, तब ये आवाज़ क्यों नहीं उठी?”
उन्होंने आगे कहा कि नक्सली अगर वाकई वार्ता चाहते हैं तो पहले ये स्पष्ट करें कि उनकी ओर से बात कौन करेगा। कर्रेगुटा पहाड़ियों पर बीते 8 दिनों से चल रही कार्रवाई को लेकर शर्मा ने कहा कि अब तक नक्सल मुठभेड़ों में 400 से ज्यादा नक्सली मारे जा चुके हैं।
मुख्यधारा से जुड़ें नक्सली: डिप्टी सीएम अरुण साव
इसी मामले पर मंगलवार को डिप्टी सीएम अरुण साव ने भी बयान दिया। उन्होंने कहा, “जो लोग हथियार उठाएंगे, सुरक्षा बल उन्हें उसी भाषा में जवाब देंगे। सरकार लगातार नक्सलियों से मुख्यधारा में लौटने की अपील कर रही है और उनके पुनर्वास के लिए नई नीति भी बनाई गई है।”
इसके साथ ही अरुण साव ने रायपुर में रह रहे पाकिस्तानियों के मुद्दे पर कहा कि भारत सरकार के निर्देशों के अनुसार ही कार्रवाई की जाएगी।



