छत्तीसगढ़ में आंधी-तूफान का कहर: बेमेतरा में राइस मिल का शेड गिरने से दो मजदूरों की मौत, हाईवे पर हादसे में गई एक किसान की जान
छत्तीसगढ़ में मौसम के अचानक बदले मिजाज ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। गुरुवार, 1 मई की शाम तेज आंधी-तूफान और बारिश

02, May, 2025 | बेमेतरा/बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ में मौसम के अचानक बदले मिजाज ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। गुरुवार, 1 मई की शाम तेज आंधी-तूफान और बारिश ने कई स्थानों पर भारी तबाही मचाई। इस दौरान अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की जान चली गई।
बेमेतरा में राइस मिल का शेड गिरा, दो मजदूरों की मौत
बेमेतरा जिले के देवकर चौकी अंतर्गत राखी गांव में एक राइस मिल में काम कर रहे मजदूरों के ऊपर तेज आंधी के चलते शेड गिर गया। हादसा इतना भीषण था कि दो मजदूर मलबे में दब गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त मजदूर मिल परिसर में काम कर रहे थे, तभी तेज हवाओं के साथ आए तूफान ने मिल का अस्थायी शेड उड़ा दिया और वह उनके ऊपर आ गिरा।
सिमगा हाईवे पर ट्रैक्टर से गिरकर किसान की मौत
इसी दौरान बलौदाबाजार जिले के सिमगा थाना क्षेत्र में एक और दर्दनाक हादसा हुआ। रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे पर शिमगा के पास एक किसान ट्रैक्टर ट्रॉली में धान भरकर अपने गांव लौट रहा था। तभी तेज हवा के झोंके से वह ट्रॉली से संतुलन खो बैठा और नीचे गिर गया। गिरने के बाद किसान को गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक किसान की पहचान ग्राम ढेकुना निवासी के रूप में की गई है। यह हादसा शाम लगभग 6:30 बजे हुआ।
प्रशासन ने की तत्काल कार्रवाई
दोनों हादसों की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। बेमेतरा में मृत मजदूरों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वहीं, किसान की मौत की खबर के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच जारी है।
आंधी-तूफान से कई जगहों पर नुकसान
प्रदेश के कई अन्य हिस्सों में भी तेज हवाओं के साथ बारिश ने पेड़ गिरने, बिजली आपूर्ति बाधित होने और मकानों को नुकसान पहुंचने जैसी घटनाएं दर्ज की गई हैं। मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी जारी की थी कि मई की शुरुआत में कुछ जिलों में आंधी और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
राज्य सरकार और जिला प्रशासन ने लोगों से बेहद सावधानी बरतने और अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने की अपील की है, खासकर तेज हवाओं और बारिश के दौरान।



