Naxal Operation in Gariyaband: गरियाबंद के जंगलों में नक्सली मुठभेड़, एक वर्दीधारी नक्सली ढेर
Naxal Operation in Gariyaband: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के जुगाड़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़..
03, May, 2025 | Naxal Operation in Gariyaband: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के जुगाड़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक नक्सली को मार गिराने में सफलता हासिल की है।
सुरक्षाबल अधिकारियों के अनुसार, शुक्रवार को जुगाड़ थाना क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों के जवानों को गश्त पर भेजा गया था। शुक्रवार रात जब सुरक्षाबलों का दल इलाके में था, तब नक्सलियों ने अचानक उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद, जवानों ने तत्काल जवाबी कार्रवाई की।
मुठभेड़ थमने के बाद, सुरक्षाबलों ने घटनास्थल की तलाशी ली। इस दौरान, उन्हें एक नक्सली का शव, हथियार, विस्फोटक सामग्री और अन्य सामान बरामद हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों के लौटने के बाद घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी मिल सकेगी। फिलहाल, क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान जारी है।



