नाबालिग छात्रा की नृशंस हत्या से सनसनी, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने परिजनों से की मुलाकात, दोषियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में रामानुजनगर थाना क्षेत्र के सेंदरी जंगल में नाबालिग छात्रा की बर्बर हत्या ने पूरे इलाके को दहला दिया है। छात्रा की
03, May, 2025 | सूरजपुर | छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में रामानुजनगर थाना क्षेत्र के सेंदरी जंगल में नाबालिग छात्रा की बर्बर हत्या ने पूरे इलाके को दहला दिया है। छात्रा की अर्धनग्न लाश जंगल में मिलने के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश है और प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं।
घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े पीड़ित परिवार से मिलने स्वयं पहुंचीं। उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया और कहा कि यह अमानवीय कृत्य पूरे समाज को झकझोर देने वाला है। मंत्री राजवाड़े ने मौके से ही गृह मंत्री विजय शर्मा से फोन पर बात कर घटना की जानकारी साझा की और तत्काल न्याय सुनिश्चित करने की मांग की।
मंत्री ने सूरजपुर एसपी से भी बात की और आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। मंत्री के साथ स्थानीय विधायक भूलन सिंह मरावी भी मौजूद थे, जिन्होंने न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।
कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन तेज
घटना के छह दिन बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर जनता और विपक्ष का गुस्सा फूट पड़ा। 1 मई को कांग्रेस पार्टी ने रामानुजनगर के सुभाष चौक पर धरना-प्रदर्शन किया, जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय लोग शामिल हुए।
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने भाजपा सरकार पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया और चेतावनी दी कि यदि जल्द से जल्द दोषियों को पकड़कर सख्त सजा नहीं दी गई, तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा। प्रदर्शनकारियों ने “बेटी को इंसाफ दो” और “भाजपा सरकार हाय-हाय” जैसे नारों के साथ आक्रोश जताया।
कैसे हुई थी यह दिल दहला देने वाली वारदात?
24 अप्रैल को नाबालिग छात्रा महुआ फूल चुनने जंगल गई थी, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटी। परिजन और ग्रामीणों ने उसकी तलाश शुरू की। अगली सुबह जंगल के पास उसकी चप्पल और टिफिन मिलने के बाद कुछ ही दूरी पर उसका अर्धनग्न शव मिला, जिस पर धारदार हथियार से कई वार किए गए थे।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।



