Accident in Jindal Steel Plant: कर्मचारी की मौत, ट्रेड यूनियन ने की 50 लाख मुआवजे की मांग
Accident in Jindal Steel Plant: जिंदल स्टील प्लांट में देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें प्लांट में कार्यरत एक कर्मचारी की मौत..
04, May, 2025 | रायगढ़ | Accident in Jindal Steel Plant: जिंदल स्टील प्लांट में देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें प्लांट में कार्यरत एक कर्मचारी की मौत हो गई। मृतक की पहचान विजय बहादुर, निवासी आजमगढ़ (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। हादसे के बाद ट्रेड यूनियन ने 50 लाख रुपये मुआवजे की मांग की है।
ब्लास्ट फर्नेस में बढ़ी गर्मी बनी मौत की वजह
जानकारी के मुताबिक, हादसा ब्लास्ट फर्नेस-01 में हुआ, जहां अत्यधिक गर्मी के कारण विजय बहादुर की हालत बिगड़ गई। यह हादसा रात 2 से 3 बजे के बीच हुआ। घायल अवस्था में कर्मचारी को तत्काल जिंदल फर्स्टिस हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे
सूत्रों और जानकारों का कहना है कि इससे पहले भी प्लांट में ऐसे हादसे हो चुके हैं, लेकिन संयंत्र प्रबंधन ने सुरक्षा मानकों को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया। बार-बार हो रही ऐसी घटनाएं प्लांट की लापरवाही को उजागर करती हैं।
यूनियन ने उठाई आवाज, 50 लाख मुआवजे की मांग
दुर्घटना की सूचना मिलते ही भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन काउंसिल के जिला अध्यक्ष पिंटू सिंह अन्य सदस्यों के साथ अस्पताल पहुंचे। उन्होंने संयंत्र प्रबंधन से मृत कर्मचारी के परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा, स्थायी नौकरी और सभी ज़रूरी सुविधाएं देने की मांग की है।
सवालों के घेरे में प्लांट की सुरक्षा व्यवस्था
विजय बहादुर की मौत के बाद प्लांट की सुरक्षा व्यवस्था और कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर फिर से सवाल खड़े हो गए हैं। यूनियन नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि उचित मुआवजा और कार्रवाई नहीं की गई, तो आंदोलन किया जाएगा।



