Naxal Attack: शांति वार्ता की चर्चा के बीच सुकमा में नक्सली हिंसा, उप सरपंच की हत्या
Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर अपनी हिंसक करतूत को अंजाम दिया है। तारलागुड़ा पंचायत के उप सरपंच...
06,May, 2025 | सुकमा | Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर अपनी हिंसक करतूत को अंजाम दिया है। तारलागुड़ा पंचायत के उप सरपंच मुचाकी रामा की नक्सलियों ने निर्मम हत्या कर दी है। यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब कुछ दिनों पहले ही नक्सलियों ने शांति वार्ता को लेकर एक पत्र जारी किया था।
जानकारी के अनुसार, तारलागुड़ा पंचायत के आश्रित ग्राम बैनपल्ली में सोमवार देर रात नक्सलियों ने ग्रामीण वेशभूषा में पहुंचकर उप सरपंच मुचाकी रामा को उनके घर से अगवा कर लिया। बाद में उनकी गला घोटकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। दुर्गम इलाका होने के कारण पुलिस को घटनास्थल तक पहुंचने में कठिनाई हो रही है।
बता दें कि मुचाकी रामा हाल ही में हुए पंचायत चुनावों में तारलागुड़ा पंचायत से निर्विरोध उप सरपंच चुने गए थे। उनकी हत्या की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है।
गौरतलब है कि हाल ही में छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर सुरक्षा बलों के साथ बड़ी मुठभेड़ के बाद नक्सलियों ने सरकार से शांति वार्ता की अपील की थी और इस संबंध में एक पत्र भी जारी किया था। पत्र में नक्सलियों ने शांति वार्ता के जरिए समस्या का समाधान करने की इच्छा जताई थी, लेकिन इस ताजा घटना ने उनकी मंशा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस इस हमले के पीछे के कारणों और इसमें शामिल नक्सलियों की तलाश कर रही है।



