Terrorists Killed: सांबा में BSF का बड़ा एक्शन, घुसपैठ की कोशिश कर रहे 7 आतंकी ढेर
Terrorists Killed: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर से बड़ी खबर सामने आई है। ऑपरेशन सिंदूर...
09, May, 2025 | Terrorists Killed: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर से बड़ी खबर सामने आई है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखलाए पाकिस्तान की ओर से एक बार फिर आतंकी घुसपैठ की कोशिश की गई, जिसे सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने नाकाम कर दिया। इस कार्रवाई में भारत की सतर्क सुरक्षा एजेंसियों ने घुसपैठ कर रहे सात आतंकियों को मार गिराया।
यह घटना 8 और 9 मई 2025 की दरमियानी रात की है, जब सांबा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से एक बड़ा आतंकी दल भारतीय सीमा में दाखिल होने की कोशिश कर रहा था। बीएसएफ जवानों ने समय रहते हरकत में आते हुए पूरी घुसपैठ को विफल कर दिया और सात आतंकियों को ढेर कर दिया।
प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि मारे गए आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े थे। घटना के बाद पूरे सीमा क्षेत्र में सुरक्षा को और ज्यादा कड़ा कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि आतंकी अंधेरे का फायदा उठाकर भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन BSF की निगरानी और जवाबी कार्रवाई से वे सफल नहीं हो सके।
सेना ने इस ऑपरेशन का वीडियो भी जारी किया है, जिसमें आतंकी गतिविधि और मुठभेड़ के दृश्य साफ देखे जा सकते हैं। इस घटना से एक बार फिर साफ हो गया है कि पाकिस्तान आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने से बाज नहीं आ रहा, लेकिन भारतीय सुरक्षा बल हर मोर्चे पर मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार हैं।



