Chhattisgarh में EV सब्सिडी का भुगतान फिर शुरू, दस्तावेज जल्दी जमा करें – खाते में आएंगे पैसे
Chhattisgarh में इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) के खरीदारों के लिए राहत की खबर है। राज्य सरकार द्वारा घोषित सब्सिडी का लंबित भुगतान..

10, May, 2025 | Chhattisgarh में इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) के खरीदारों के लिए राहत की खबर है। राज्य सरकार द्वारा घोषित सब्सिडी का लंबित भुगतान एक बार फिर से शुरू किया जा रहा है। परिवहन विभाग को शासन से हाल ही में 30 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त हुई है, जिसके बाद क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों (RTO) को भुगतान प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।
2022 में हुई थी सब्सिडी की घोषणा, बाद में रोक दी गई थी प्रक्रिया
बता दें कि 2022 में केंद्र सरकार की योजना के तहत ईवी अपनाने के लिए सब्सिडी योजना लाई गई थी। केंद्र की ओर से सब्सिडी वाहन निर्माताओं को दी जा रही थी, जबकि छत्तीसगढ़ सरकार ने खरीदारों के लिए सीधी सब्सिडी की घोषणा की थी। प्रारंभिक चरण में राज्य सरकार द्वारा 100 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का भुगतान किया गया था, लेकिन बजट की कमी के चलते बाद में यह प्रक्रिया रोक दी गई थी।
30 करोड़ की पहली किस्त से शुरू होगा भुगतान
अब परिवहन विभाग को मिली 30 करोड़ की राशि से 2023 तक ईवी खरीदने वाले वाहन मालिकों को सब्सिडी का भुगतान संभव हो सकेगा। विभाग को उम्मीद है कि जैसे ही यह राशि वितरित होगी, शासन से और फंड प्राप्त हो जाएंगे, जिससे आगे की प्रक्रिया बाधित नहीं होगी। उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार, वर्ष 2022 से मार्च 2025 तक लगभग 90 करोड़ रुपये का भुगतान अभी भी लंबित है।
जल्दी जमा करें दस्तावेज, मिलेगा सब्सिडी का पैसा
इधर रायपुर के क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) ने 2022 में पंजीकृत ईवी और हाइब्रिड वाहन मालिकों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द जरूरी दस्तावेज जमा करें। जिन वाहन मालिकों को अब तक सब्सिडी नहीं मिली है, वे अपनी आरसी बुक, आधार कार्ड की छाया प्रति, और बैंक विवरण (पासबुक या कैंसिल चेक) काउंटर नंबर 21, रावांभाठा RTO ऑफिस रायपुर में जमा करा सकते हैं। दस्तावेज जांच के बाद लंबित राशि का भुगतान किया जाएगा।
अगर आपने 2022 से 2023 के बीच ईवी या हाइब्रिड वाहन खरीदा है और अब तक सब्सिडी नहीं मिली है, तो दस्तावेज तुरंत जमा करें। आपकी जेब में जल्द ही राहत की रकम पहुंच सकती है।



