छत्तीसगढ़

Indo-Pak Tension: छत्तीसगढ़ में हाई अलर्ट, पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द, सिमी कनेक्शन पर चौकसी

Indo-Pak Tension: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए छत्तीसगढ़ में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। प्रदेश के पुलिस...

10, May, 2025 | Indo-Pak Tension: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए छत्तीसगढ़ में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अरुण देव गौतम ने तत्काल प्रभाव से सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी है और पुलिस इकाई के प्रमुखों को सतर्क रहने के सख्त निर्देश दिए हैं। जारी आदेश के अनुसार, किसी भी पुलिस अधिकारी को मुख्यालय छोड़ने की अनुमति नहीं है। विशेष परिस्थितियों में शासकीय कार्य से ही जिला मुख्यालय छोड़ा जा सकेगा।

भारत-पाक तनाव के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के साथ-साथ रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों और पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के राजा भोज हवाई अड्डे पर भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। एयरपोर्ट के बाहरी घेरे पर सभी वाहनों की गहन तलाशी ली जा रही है।

इस हाई अलर्ट का एक प्रमुख कारण राजधानी रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के अन्य हिस्सों में छह साल पहले स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) का मजबूत नेटवर्क रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच वर्तमान तनाव को देखते हुए रायपुर में सिमी के सदस्यों की संभावित गतिविधियों को लेकर आशंकाएं बढ़ गई हैं। सुरक्षा एजेंसियां किसी भी तरह की चूक से बचने के लिए पूरी तरह से सतर्क हैं।

नवंबर 2013 में छत्तीसगढ़ एटीएस ने इस सिमी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया था और रायपुर में रह रहे सिमी के छत्तीसगढ़ प्रमुख उमेर सिद्दीकी सहित 17 सिमी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया था, जिनमें एक नाबालिग और स्लीपर सेल से जुड़े सदस्य शामिल थे। भोपाल पुलिस के एनकाउंटर में मारे गए सिमी आतंकी शेख मुजीब का रायपुर से गहरा संबंध था। यहीं से उसने देश के कई हिस्सों में हुए बम धमाकों के लिए विस्फोटकों की आपूर्ति की थी। शेख मुजीब ने ही फरार सिमी आतंकियों के रहने की व्यवस्था रायपुर में करवाई थी। प्रतिबंधित संगठन सिमी की गतिविधियां लंबे समय तक रायपुर सहित अन्य जिलों में सक्रिय रहीं। इसके अतिरिक्त, 12 अक्टूबर 2019 को सिमी सदस्य अजहर और तीन साल पहले सिमी सदस्य श्रवण को भी गिरफ्तार किया गया था। इन घटनाओं को देखते हुए, वर्तमान भारत-पाक तनाव के बीच छत्तीसगढ़ पुलिस कोई जोखिम नहीं लेना चाहती है और इसलिए हाई अलर्ट जारी किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button