Operation Sindoor के बाद पहली बार प्रधानमंत्री मोदी आज रात 8 बजे करेंगे राष्ट्र को संबोधित
Operation Sindoor: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे देशवासियों को संबोधित करेंगे। यह संबोधन कई मायनों..
Operation Sindoor: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे देशवासियों को संबोधित करेंगे। यह संबोधन कई मायनों में अहम माना जा रहा है, क्योंकि यह पहली बार होगा जब पीएम मोदी ऑपरेशन सिंदूर के बाद राष्ट्र के सामने अपनी बात रखेंगे। हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले, भारत की जवाबी कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और उसके बाद से जारी युद्धविराम जैसे मसलों को लेकर विपक्ष लगातार विशेष संसद सत्र की मांग कर रहा है। ऐसे में प्रधानमंत्री का यह संबोधन राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खास महत्व रखता है।
राष्ट्र को संबोधन में हो सकती है बड़ी घोषणाएं
प्रधानमंत्री मोदी अपने इस संबोधन में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की पूरी रूपरेखा, उसके परिणाम और आने वाले समय में भारत की रणनीति से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी देश को दे सकते हैं। यह संबोधन ऐसे समय पर हो रहा है जब देशभर में सुरक्षा को लेकर चर्चा तेज है और विपक्ष सरकार से जवाब मांग रहा है।
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री भी दे चुके हैं राष्ट्र को संबोधन
गौरतलब है कि इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने 10 मई की रात 11:30 बजे अपने देश के नागरिकों को संबोधित किया था। उन्होंने भारत के सैन्य कार्रवाई के जवाब में पाकिस्तान की स्थिति स्पष्ट की थी। इसके बाद से ही अनुमान लगाया जा रहा था कि भारत की ओर से भी कोई बड़ा संदेश जनता को दिया जाएगा।
दिल्ली में पीएम आवास पर हुई उच्चस्तरीय बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार दोपहर अपने दिल्ली स्थित लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर एक अहम उच्चस्तरीय बैठक बुलाई। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, तीनों सेनाओं के प्रमुख और अन्य वरिष्ठ सैन्य अधिकारी मौजूद रहे। माना जा रहा है कि इस बैठक में भारत की सुरक्षा स्थिति, सीमा पर हालात और भविष्य की रणनीति को लेकर व्यापक विचार-विमर्श किया गया।
प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन को लेकर देशभर की निगाहें टिकी हुई हैं। ऐसे समय में जब सीमाओं पर तनाव और कूटनीतिक गतिविधियां चरम पर हैं, प्रधानमंत्री का राष्ट्र को संबोधन आने वाले समय के लिए भारत की दिशा तय कर सकता है।



