Shivraj Singh Chouhan Chhattisgarh Visit: छत्तीसगढ़ को केंद्र की बड़ी सौगात, शिवराज सिंह चौहान देंगे 3 लाख नए आवास
Shivraj Singh Chouhan Chhattisgarh Visit : केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान 13 मई को छत्तीसगढ़ के सरगुजा दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वे...
12, May, 2025 | रायपुर | Shivraj Singh Chouhan Chhattisgarh Visit : केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान 13 मई को छत्तीसगढ़ के सरगुजा दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वे राज्य को 3 लाख नए प्रधानमंत्री आवास (पीएम आवास) की सौगात देंगे, जिससे तीन लाख से अधिक लोगों को लाभ मिलेगा। उनके दौरे को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा और वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने भाजपा नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया।
पीएम आवास योजना पर तेजी से काम:
बैठक में जानकारी दी गई कि शिवराज सिंह चौहान अपने अंबिकापुर दौरे में राज्य को 3 लाख अतिरिक्त पीएम आवास की स्वीकृति प्रदान करेंगे। छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनने के बाद से पीएम आवास योजना पर तेजी से काम चल रहा है।
‘मोर आवास मोर अधिकार’ कार्यक्रम:
शिवराज सिंह चौहान के इस कार्यक्रम को ‘मोर आवास मोर अधिकार’ नाम दिया गया है। गृहमंत्री विजय शर्मा ने भाजपा कार्यालय में इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर संभाग स्तरीय बैठक ली। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत छत्तीसगढ़ को अब तक केंद्र से 8 लाख 26 हजार आवासों की स्वीकृति मिल चुकी है। ‘मोर आवास मोर अधिकार’ कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में तीन लाख से अधिक अतिरिक्त आवासों की स्वीकृति मिलने की पूरी संभावना है।
अधिकारियों को तैयारियां पूरी करने के निर्देश:
गृहमंत्री विजय शर्मा, वित्तमंत्री ओपी चौधरी, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और विधायकों ने कार्यक्रम स्थल पीजी कॉलेज मैदान का निरीक्षण किया। जिला पंचायत कार्यालय में बैठक कर मंत्रियों ने अधिकारियों को सभी आवश्यक तैयारियां समय पर पूरी करने के निर्देश दिए।
कार्यक्रम स्थल:
कलेक्टर विलास भोसकर ने बताया कि केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम के लिए स्थानीय पीजी कॉलेज मैदान को स्थल के रूप में चुना गया है। उन्होंने हेलीपैड, कार्यक्रम स्थल तक पहुंच मार्ग, मंच व्यवस्था सहित सभी तैयारियों की जानकारी दी।



