Shivraj Singh Chhattisgarh Visit: अम्बिकापुर में आज “मोर आवास मोर अधिकार” कार्यक्रम, शिवराज सिंह चौहान होंगे मुख्य अतिथि
Shivraj Singh Chhattisgarh Visit: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज अम्बिकापुर के पीजी कॉलेज मैदान में आयोजित "मोर आवास मोर अधिकार" कार्यक्रम में...
13, May, 2025 | अम्बिकापुर | Shivraj Singh Chhattisgarh Visit: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज अम्बिकापुर के पीजी कॉलेज मैदान में आयोजित “मोर आवास मोर अधिकार” कार्यक्रम में शामिल होंगे। 1 इस कार्यक्रम में वे प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण और पीएम जनमन के आवास हितग्राहियों को घरों की चाबी सौंपेंगे।
कार्यक्रम के दौरान, चौहान आवास निर्माण शुरू करने वाले हितग्राहियों का भूमिपूजन करेंगे और उन्हें आवास स्वीकृति पत्र भी प्रदान करेंगे। इसके अतिरिक्त, वे राज्य में नवनिर्मित 51,000 प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों का गृह प्रवेश भी कराएंगे। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्व-सहायता समूहों की महिलाओं को भी सम्मानित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। केंद्रीय राज्य मंत्री आवास एवं शहरी मामले तोखन साहू, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और उपमुख्यमंत्री अरुण साव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।
वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी, कृषि मंत्री राम विचार नेताम, लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि भी कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लेंगे।



