छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री साय के हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी, उड़ान रद्द, नया हेलीकॉप्टर मंगाया गया

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के हेलीकॉप्टर में सोमवार को उड़ान भरने से ठीक पहले तकनीकी खराबी आने के कारण उन्हें हेलीकॉप्टर से उतरना पड़ा। यह घटना रायपुर के पुलिस लाइन...

रायपुर, छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के हेलीकॉप्टर में सोमवार को उड़ान भरने से ठीक पहले तकनीकी खराबी आने के कारण उन्हें हेलीकॉप्टर से उतरना पड़ा। यह घटना रायपुर के पुलिस लाइन हेलीपैड पर हुई, जहां से मुख्यमंत्री को ‘सुशासन तिहार’ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना होना था।

जानकारी के अनुसार, जैसे ही मुख्यमंत्री साय हेलीकॉप्टर में बैठे, तकनीकी टीम ने उसमें कुछ खराबी देखी। एहतियातन, मुख्यमंत्री को तुरंत हेलीकॉप्टर से नीचे उतारा गया। इस दौरान उनके साथ वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। घटना के बाद मुख्यमंत्री कुछ देर तक हेलीपैड पर ही रुके रहे और हेलीकॉप्टर की मरम्मत या वैकल्पिक व्यवस्था का इंतजार करते दिखे। इसी बीच, उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की और पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया।

फिलहाल, मुख्यमंत्री के लिए एक नया हेलीकॉप्टर मंगाया गया है, जिससे वे ‘सुशासन तिहार’ कार्यक्रम के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री पूरी तरह सुरक्षित हैं और प्रशासन पूरी सतर्कता बरतते हुए स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

आज कर सकते हैं किसी भी जिले का औचक दौरा

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रायपुर में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की बैठक और नागरिक अभिनंदन समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद ऐसी अटकलें हैं कि वे प्रदेश के किसी भी जिले का अचानक दौरा कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि सारंगढ़ और रायगढ़ के बाद मुख्यमंत्री आज अचानक किसी और जिले में जनता के बीच पहुंच सकते हैं।

मुख्यमंत्री साय इन दिनों ‘सुशासन तिहार’ मना रहे हैं, जिसके तहत वे सीधे जनता से संवाद कर रहे हैं और विभिन्न योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने की कोशिश कर रहे हैं। कार्यक्रमों की श्रृंखला के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शाम 6:00 बजे रायपुर लौटेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button