केशकाल घाटी के 8वें मोड़ पर पलटा ट्रेलर, NH-30 पर घंटों से थमी यातायात, दोनों ओर जाम
छत्तीसगढ़ के बस्तर की लाइफलाइन कहे जाने वाली केशकाल घाटी में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। घाटी के 8वें मोड़ पर एक भारी ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट...

छत्तीसगढ़ के बस्तर की लाइफलाइन कहे जाने वाली केशकाल घाटी में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। घाटी के 8वें मोड़ पर एक भारी ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग-30 (NH-30) पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है।
दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें
घटना के बाद घाट के दोनों छोर पर भारी वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई हैं। सैकड़ों गाड़ियां जाम में फंसी हुई हैं और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ट्रेलर के पलटने से रास्ता पूरी तरह से बाधित हो गया है, जिसके चलते छोटे वाहन भी आवागमन नहीं कर पा रहे हैं।
पुलिस मौके पर, राहत कार्य जारी
हादसे की सूचना मिलते ही केशकाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू कर दिया गया है। ट्रेलर को सड़क किनारे हटाने के प्रयास जारी हैं। पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीम जेसीबी और क्रेन की मदद से ट्रेलर को हटवाने की कोशिश कर रही है।
3 से 4 घंटे लग सकते हैं यातायात बहाली में
प्रशासन के अनुसार, रास्ता पूरी तरह से क्लियर करने में कम से कम 3 से 4 घंटे का वक्त लग सकता है। तब तक यात्रियों और ट्रक चालकों को इंतजार करना पड़ेगा। प्रशासन ने लोगों से वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील की है।
गौरतलब है…
केशकाल घाटी, बस्तर को रायपुर से जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है और यह क्षेत्र पहले भी कई बार हादसों का गवाह बन चुका है। घाटी में तीव्र मोड़ों और भारी वाहनों की अधिक आवाजाही के चलते आए दिन इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं।
वीडियो भी आया सामने
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पलटा हुआ ट्रेलर और ट्रैफिक में फंसी गाड़ियों की लंबी लाइनें साफ देखी जा सकती हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।



