छत्तीसगढ़
Sai Cabinet Meeting: साय कैबिनेट की अहम बैठक 4 जून को, खरीफ सत्र की तैयारी और नक्सल विरोधी अभियान पर होगा मंथन
Sai Cabinet Meeting: छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आगामी कैबिनेट की 29वीं बैठक 4 जून को दोपहर 12 बजे से...
02, June, 2025 | Sai Cabinet Meeting: छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आगामी कैबिनेट की 29वीं बैठक 4 जून को दोपहर 12 बजे से मंत्रालय में आयोजित की जाएगी। इस महत्वपूर्ण बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है, जिसमें विशेष रूप से आगामी खरीफ सत्र की तैयारी, राज्य में खाद और बीज की उपलब्धता, और नक्सल विरोधी अभियान शामिल हैं।
प्रशासनिक स्तर पर बैठक को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। माना जा रहा है कि मानसून के आगमन से ठीक पहले यह बैठक किसानों से जुड़े विषयों पर केंद्रित होगी, वहीं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे अभियानों की समीक्षा भी की जाएगी।



