Road Accidents In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसे, दो जिलों में तीन दुर्घटनाएं, 4 की मौत और 6 घायल
Road Accidents In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में बीती रात सड़कों पर खून बहा। अलग-अलग दो जिलों में तीन भीषण सड़क हादसे हुए, जिनमें 4...
02, June, 2025 | रायपुर। Road Accidents In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में बीती रात सड़कों पर खून बहा। अलग-अलग दो जिलों में तीन भीषण सड़क हादसे हुए, जिनमें 4 लोगों की मौत हो गई और 6 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। महासमुंद, बिलासपुर और रतनपुर इलाकों में हुए इन हादसों ने न सिर्फ कई परिवारों को गहरे सदमे में डाला है, बल्कि प्रदेश की सड़क सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
महासमुंद: बाइक-ट्रैक्टर की भिड़ंत में तीन युवकों की मौत
महासमुंद जिले के शेरगांव क्षेत्र में देर रात एक दर्दनाक हादसे में तीन युवकों की जान चली गई। मृतकों में दो सगे भाई भी शामिल हैं। ये सभी युवक बाइक (CG 06 GJ 9771) से महासमुंद से शेरगांव लौट रहे थे। रास्ते में शेरगांव मोड़ के पास सामने से अचानक एक ट्रैक्टर (CG 05 AS 2617) आ गया, जिससे बाइक की सीधी भिड़ंत हो गई।
हादसे में तीनों युवक बुरी तरह घायल हो गए। उन्हें तत्काल जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कोतवाली पुलिस ने शवों का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और आगे की जांच जारी है।
मृतकों की पहचान इस प्रकार की गई है:
-
वरुण नायक (22 वर्ष), पिता – रामलाल नायक
-
केवल नायक (19 वर्ष), पिता – रामलाल नायक
-
तीरथ दीवान (18 वर्ष), पिता – कुमार दीवान
बिलासपुर-रायपुर हाईवे पर इनोवा कार दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत
बिलासपुर-रायपुर हाईवे पर गुरुनानक ढाबा के पास देर रात एक तेज रफ्तार इनोवा कार (CG 10 BK 2221) डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। हादसे में चकरभाठा निवासी जैकी गेही की मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक पंकज छाबड़ा और आकाश चंदानी गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, तीनों युवक संडे पार्टी के बाद रात करीब 2 से 3 बजे के बीच चकरभाठा लौट रहे थे। अत्यधिक रफ्तार के कारण कार डिवाइडर से टकराई और करीब 100 से 200 फीट तक गोल-गोल घूमती रही। इस दौरान कार के दरवाजे खुल गए और सवार एक-एक कर बाहर गिरने लगे। जैकी गेही डिवाइडर के पास लगे लोहे के एंगल से जा टकराया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
इस हादसे में वहां खड़ी एक अर्टिगा कार भी क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें बैठे व्यक्ति को भी चोटें आईं। सूचना पर पहुंची चकरभाठा पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और घायलों को अस्पताल पहुंचाकर केस दर्ज कर लिया है।
रतनपुर में मालवाहक पेड़ से टकराया, 3 घायल, दो घंटे चला रेस्क्यू
बिलासपुर-रतनपुर मार्ग पर स्थित सिद्धिविनायक मंदिर के पास एक तेज रफ्तार मालवाहक वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया, जिससे वाहन पलट गया और उसमें सवार तीन लोग घायल हो गए। वाहन में चालक शाहिद, कंडक्टर और लक्ष्मण यादव सवार थे।
हादसे में ड्राइवर तो खुद को किसी तरह बाहर निकालने में सफल रहा, लेकिन कंडक्टर और लक्ष्मण यादव गाड़ी के केबिन में बुरी तरह फंस गए। लक्ष्मण का एक पैर वाहन के नीचे दब गया था, जिससे वह लगातार दर्द से कराह रहा था।
स्थानीय लोगों ने चीख-पुकार सुनकर तत्काल पुलिस और प्रशासन को सूचित किया। रतनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और गैस कटर की मदद से करीब ढाई घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद दोनों घायलों को बाहर निकाला गया। नगर पालिका अध्यक्ष लवकुश कश्यप भी घटनास्थल पर पहुंचे और राहत कार्य में सहयोग किया। घायलों को रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
छत्तीसगढ़ में लगातार हो रहे सड़क हादसे गंभीर चिंता का विषय बनते जा रहे हैं। तेज रफ्तार, लापरवाही और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी लोगों की जान ले रही है। बीती रात हुई इन तीन घटनाओं ने फिर यह साबित कर दिया है कि सड़क सुरक्षा के लिए अब और कड़े कदम उठाने की आवश्यकता है, जिससे ऐसी घटनाएं दोहराई न जाएं।



