नेशनल

‘Operation Sindoor’ में भारत ने पाकिस्तान में 28 ठिकानों को किया ध्वस्त, पाक के आंतरिक डोजियर में बड़ा खुलासा

'Operation Sindoor' के दौरान भारत द्वारा पाकिस्तान में मचाई गई तबाही का एक नया और विस्तृत खुलासा सामने आया है। पाकिस्तान ने अपने एक...

‘Operation Sindoor’ के दौरान भारत द्वारा पाकिस्तान में मचाई गई तबाही का एक नया और विस्तृत खुलासा सामने आया है। पाकिस्तान ने अपने एक आंतरिक डोजियर में खुद इस बात को स्वीकार किया है कि भारत ने केवल 20 नहीं, बल्कि 28 ठिकानों को तहस-नहस कर दिया था। इस डोजियर में उन अतिरिक्त ठिकानों के नाम भी बताए गए हैं, जो अब तक भारतीय वायुसेना या सैन्य अभियानों के महानिदेशक (DGMO) की प्रेस ब्रीफिंग में सामने नहीं आए थे।

पाकिस्तान का ‘बुनियान उन मर्सूस’ डोजियर: 8 अतिरिक्त ठिकानों पर हमले का दावा

पाकिस्तान द्वारा ‘ऑपरेशन बुनियान उन मर्सूस’ पर तैयार किए गए इस आधिकारिक डोजियर के अनुसार, भारत ने कम से कम 8 ऐसे अतिरिक्त ठिकानों पर हमला किया, जिनका भारतीय अधिकारियों ने एयरस्ट्राइक के बाद हुई प्रेस ब्रीफिंग्स में आधिकारिक तौर पर उल्लेख नहीं किया था। यह खुलासा भारत की सैन्य पहुंच और लक्षित हमलों की गहराई को दर्शाता है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि पाकिस्तान ने बाद में युद्धविराम का अनुरोध क्यों किया।

डोजियर में जिन नए स्थानों पर भारतीय हमलों का जिक्र किया गया है, उनमें पेशावर, झंग, हैदराबाद (सिंध), गुजरात (पंजाब), गुजरांवाला, बहावलनगर, अटक और छोर शामिल हैं। यह उन स्थानों से कहीं अधिक गहरे हैं जिनका जिक्र भारत ने शुरुआत में किया था।

यह महत्वपूर्ण खुलासा पाकिस्तान की उस रणनीति के उलट है, जिसमें उसने भारत के हमलों के बाद क्षति को कमतर आंकने का प्रयास किया था। यह दर्शाता है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारत द्वारा पूर्व में बताई गई जानकारी से कहीं अधिक व्यापक और सुनियोजित सैन्य अभियान था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button