PM मोदी और ऑपरेशन सिंदूर पर अभद्र टिप्पणी, कांग्रेस के पूर्व विधायक अरुण तिवारी के खिलाफ FIR दर्ज
कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत द्वारा की गई जवाबी सैन्य कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर देशभर में जहां इसकी तारीफ हो रही है, वहीं छत्तीसगढ़ के एक पूर्व कांग्रेस विधायक की...

03, June, 2025 | कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत द्वारा की गई जवाबी सैन्य कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर देशभर में जहां इसकी तारीफ हो रही है, वहीं छत्तीसगढ़ के एक पूर्व कांग्रेस विधायक की सोशल मीडिया पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से नया विवाद खड़ा हो गया है। मामला तूल पकड़ने के बाद बिलासपुर पुलिस ने उनके खिलाफ FIR दर्ज की है।
सोशल मीडिया पोस्ट से मचा बवाल
बिलासपुर जिले के सीपत विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक रहे अरुण तिवारी ने हाल ही में अपने फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट साझा की थी, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था। यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई और लोगों की भावनाएं आहत होने लगीं।
पन्ना के युवक ने की शिकायत
इस पोस्ट को लेकर पन्ना नगर निवासी रंजीत यादव ने बिलासपुर के सिविल लाइन थाना में लिखित शिकायत दर्ज करवाई। रंजीत यादव ने बताया कि वह छात्र राजनीति और समाज सेवा से जुड़ा हुआ है और प्रधानमंत्री मोदी, भारतीय सेना और ऑपरेशन सिंदूर के प्रति उसका गहरा सम्मान है। ऐसे में जब उसने सोशल मीडिया पर अरुण तिवारी की आपत्तिजनक पोस्ट देखी तो उसकी देशभक्ति और भावनाएं आहत हुईं, जिसके चलते उसने यह मामला पुलिस के संज्ञान में लाया।
BNS की धारा 296 और 352 के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पूर्व विधायक अरुण तिवारी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296 (धार्मिक या सार्वजनिक भावनाएं आहत करना) और धारा 352 (उत्तेजक या आक्रामक कृत्य) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
बिलासपुर पुलिस ने बताया कि तिवारी की सोशल मीडिया पोस्ट की जांच की जा रही है और संबंधित डिजिटल साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं। पोस्ट में प्रयुक्त भाषा और उसकी पहुंच को ध्यान में रखते हुए साइबर सेल भी मामले में सक्रिय हो गई है।
राजनीतिक गलियारों में हलचल
अरुण तिवारी की टिप्पणी के बाद राजनीतिक हलकों में भी हलचल मच गई है। कांग्रेस की तरफ से फिलहाल कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन भाजपा नेताओं ने इस पोस्ट को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है और तिवारी की गिरफ्तारी की मांग की है।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद राष्ट्रवाद पर उबाल
गौरतलब है कि पहलगाम आतंकी हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की मौत के बाद भारत ने पाकिस्तान को जवाब देने के लिए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया था, जिसमें कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया गया। इस कार्रवाई को लेकर देशभर में राष्ट्रवादी भावना चरम पर है। ऐसे समय में इस तरह की टिप्पणियों को देशविरोधी मानसिकता से जोड़ा जा रहा है।
छत्तीसगढ़ के पूर्व विधायक अरुण तिवारी द्वारा प्रधानमंत्री और सेना पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी ने उन्हें कानूनी मुश्किलों में डाल दिया है। सोशल मीडिया की निगरानी और उस पर की गई हर टिप्पणी अब जवाबदेही के दायरे में आ गई है। पुलिस की जांच जारी है और आने वाले दिनों में इस मामले में कड़ी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।



