Ukraine Drone Attack on Russia: रूस के 4 एयरबेस पर विनाशकारी ड्रोन हमला, 41 युद्धक विमान तबाह करने का दावा!
Ukraine Drone Attack on Russia: यूक्रेन ने रूस के भीतर एक अभूतपूर्व और बेहद जटिल खुफिया ऑपरेशन को अंजाम दिया है...
02, June, 2025 | Ukraine Drone Attack on Russia: यूक्रेन ने रूस के भीतर एक अभूतपूर्व और बेहद जटिल खुफिया ऑपरेशन को अंजाम दिया है, जिसका कोड नाम ‘ऑपरेशन स्पाइडर्स वेब’ है। रविवार को किए गए इस हमले में रूस के चार प्रमुख एयरबेस को निशाना बनाया गया, और यूक्रेन ने 41 युद्धक विमानों को तबाह करने का दावा किया है। यदि इसकी पुष्टि हो जाती है, तो यह युद्ध शुरू होने के बाद से यूक्रेन की ओर से किया गया सबसे विनाशकारी ड्रोन हमला होगा, जिसमें कुल 117 ड्रोन्स का इस्तेमाल होने की बात कही जा रही है।
खुफिया ऑपरेशन का अनोखा तरीका: ट्रकों में छिपे ‘ड्रोन शेड्स’
इस ऑपरेशन को यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की और यूक्रेन की घरेलू खुफिया एजेंसी एसबीयू (SBU) के प्रमुख वसिल मलियुक की सीधी निगरानी में अंजाम दिया गया। यूक्रेनी एजेंटों ने दूर की रूसी सीमाओं को पार करने के लिए एक बेहद अनोखा और अभिनव तरीका अपनाया।
खुफिया रिपोर्टों के अनुसार, उन्होंने विस्फोटकों से लैस ड्रोन को लकड़ी के शेड की छतों के भीतर छिपाया। इन शेड्स को फिर ट्रकों में लादकर रूसी एयरबेसों के पास पहुंचाया गया। तय स्थान पर पहुंचने के बाद, इन शेड्स की छतें रिमोट कंट्रोल से खोली गईं, और अंदर छिपे क्वाड्रोकॉप्टर ड्रोन एक साथ उड़कर रनवे पर खड़े बमवर्षक विमानों पर हमला करने लगे। रॉयटर्स से बात करने वाले एक यूक्रेनी सुरक्षा अधिकारी ने इस ऑपरेशन को यूक्रेन की ओर से अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन हमला बताया है।
प्रमुख निशाना: Tu-22M सुपरसोनिक बमवर्षक और Tu-95
इस ऑपरेशन का सबसे अहम निशाना रूस के इरकुत्स्क क्षेत्र में स्थित बेलाया एयरबेस था, जो युद्ध क्षेत्र से 4,300 किलोमीटर दूर है। यह एयरबेस Tu-22M सुपरसोनिक बमवर्षक विमानों का गढ़ है, जिनका उपयोग यूक्रेन के बुनियादी ढांचे पर मिसाइल हमलों के लिए लगातार किया जाता रहा है।
उपलब्ध वीडियो में कई बमवर्षक विमान, जिनमें Tu-95 भी शामिल हैं, जलते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस हमले की खासियत यह है कि यह सामान्य ड्रोन या मिसाइलों की पहुंच से कहीं दूर ठिकानों पर किया गया, जिसका मतलब है कि यूक्रेनी ड्रोन पहले से ही रूस के भीतर गुप्त रूप से तैनात कर दिए गए थे।
रूसी रक्षा मंत्रालय ने भी की पुष्टि, मुरमान्स्क और इरकुत्स्क में नुकसान
रूस ने भी इस हमले की पुष्टि की है। रूसी रक्षा मंत्रालय ने बताया कि यूक्रेन ने मुरमान्स्क, इरकुत्स्क, इवानोवो, रियाज़ान और अमूर क्षेत्रों के सैन्य हवाई अड्डों पर ड्रोन हमले किए। मंत्रालय के अनुसार, अधिकतर स्थानों पर ड्रोन को विफल कर दिया गया, लेकिन मुरमान्स्क और इरकुत्स्क में पास से लॉन्च किए गए FPV (फर्स्ट-पर्सन-व्यू) ड्रोन की वजह से कुछ विमान जल गए। मंत्रालय ने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
ड्राइवरों से पूछताछ और ‘कम लागत, बड़ा असर’
रूस की सरकारी न्यूज एजेंसी TASS ने बताया कि ड्रोन लाने वाले ट्रकों के ड्राइवरों से पूछताछ की जा रही है। यह हमला उस समय हुआ है जब ठीक एक हफ्ते पहले रूस ने अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला करते हुए यूक्रेनी शहरों पर 367 मिसाइल और ड्रोन दागे थे, जिसमें 13 नागरिकों की मौत हो गई थी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस ‘ऑपरेशन स्पाइडर्स वेब’ की योजना को बनाने में डेढ़ साल का समय लगा। इस यूक्रेनी हमले को कम लागत में बड़ा असर डालने वाला माना जा रहा है। FPV ड्रोन की कीमत कुछ सौ डॉलर होती है, जबकि 41 भारी बमवर्षक विमानों की कुल कीमत अरबों डॉलर में आंकी जा रही है। SBU का कहना है कि उनके ड्रोन उन विमानों पर निशाना साध रहे हैं, जो हर रात यूक्रेनी शहरों पर बम गिराते हैं।



