COVID DEATH CG : छत्तीसगढ़ में कोरोना से एक और मौत, अस्पताल प्रबंधन की तैयारी सवालों में ..

कांकेर, 9 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में साल 2025 की कोरोना से पहली मौत दर्ज की गई है। फरसगांव (कोंडागांव) निवासी 48 वर्षीय मरीज ने सोमवार रात इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार मरीज को गंभीर लीवर की बीमारी के चलते कांकेर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां जांच में वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इलाज के दौरान उसकी हालत बिगड़ती गई और अंततः उसकी मौत हो गई।
कोरोना अलर्ट के बावजूद नहीं थी तैयारी
मौत के बाद अस्पताल की व्यवस्थाएं सवालों के घेरे में आ गई हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा देशभर में कोरोना को लेकर अलर्ट जारी किया गया है, लेकिन कांकेर जैसे जिलों में न तो कोविड वार्ड बनाए गए हैं और न ही संक्रमितों के लिए अलग व्यवस्था की गई है। मृतक मरीज के लिए भी सामान्य वार्ड में ही इलाज किया जा रहा था।
स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही उजागर
कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बावजूद मरीज को आइसोलेट नहीं किया गया, न ही स्टाफ को पीपीई किट दी गई। इससे न केवल मरीज बल्कि स्टाफ व अन्य रोगियों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ी रही। यह घटना स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही और तैयारी की पोल खोलती है।
स्थानीय प्रशासन अलर्ट मोड पर
मामले के सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने संबंधित अस्पताल से रिपोर्ट मांगी है और कोविड संक्रमण को लेकर पुनः दिशा-निर्देश जारी करने की तैयारी की जा रही है। मृतक के संपर्क में आए लोगों की पहचान कर सैंपलिंग शुरू कर दी गई है।



